Image Credit: instagram

by Roopali Sharma | sep 11,  2025

अभिषेक शर्मा की बहन बनी इस पंजाबी की दुल्हन

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, आइये जानते है उनके बारें में:

Image Credit: instagram

कोमल शर्मा एक प्रोफेशनल फिजियोथेरेपिस्ट हैं.

Image Credit: instagram

फिजियोथेरेपिस्ट

वह अभिषेक शर्मा की फिटनेस और रिकवरी में मदद करती हैं, जिससे उन्हें करियर सपोर्ट मिलता है.

Image Credit: instagram

भाई की फिटनेस में ध्यान

वह अमृतसर के एक होस्पिटल में काम करती हैं.

Image Credit: instagram

अमृतसर में काम

कोमल शर्मा को अक्सर IPL के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और अपने भाई को चीयर करते और सपोर्ट करते देखा जाता है.

Image Credit: instagram

IPL सपोर्टर

वह अपने भाई की फोटो और परफोरमेंस रिलेटेड पोस्ट्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

Image Credit: instagram

इंस्टाग्राम पर एक्टिव

कोमल शर्मा की सगाई लविश ओबेरोय से हो चुकी है, जिसे अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

Image Credit: instagram

पंजाबी से सगाई 

कोमल अपने भाई अभिषेक के साथ हर मूवमेंट को एंजोय करती है और उनके बीच एक स्ट्रांग बोन्डिंग है.

Image Credit: instagram

भाई-बहन की बोन्डिंग

अभिषेक के लिए वह एक लकी चार्म की तरह मानी जाती हैं.

Image Credit: google

लकी चार्म

IPL 2023 के दौरान उन्हें पहली बार पहचान मिली थी.

Image Credit: instagram

मिस्टरिय्स गर्ल

इस कारण खाएं अनिल कपूर ने जैकी से 17 थप्पड़!
Find out More