Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 10,  2025

इस कारण खाएं अनिल कपूर ने जैकी से 17 थप्पड़!

जैकी श्राफ ने एक सीन के लिए अनिल कपूर को 17 बार थप्पड़ मारे थे, आइये जानते है इसका कारण.

Image Credit: istock

जैकी श्राफ ने फिल्म में असली थप्पड़ का असर दिखाने के लिए अनिल कपूर को 17 बार थप्पड़ जड़े थे.

Image Credit: istock

17 थप्पड़ का किस्सा

जैकी श्राफ ने समझाया कि उन्हें हवा में थप्पड़ नहीं मारना था, क्योंकि यह सीन के लिए ज़रूरी था.

Image Credit: istock

असली थप्पड़ की जरुरत

अनिल कपूर चाहते थे कि सीन में जान डालने के लिए वे असली थप्पड़ खाएं.

Image Credit: istock

अनिल कपूर का सैटिस्फेक्शन

डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को सीन में परफेक्शन चाहिए था, उन्होंने लगातार रीटेक कहा.

Image Credit: istock

परफेक्शन की डिमांड

यह इंसिडेंट बताता है कि जैकी श्राफ और अनिल कपूर दोनों अपने काम के लिए कितने सीरियस थे.

Image Credit: istock

केरेक्टर डेडिकेशन

यह सीन फिल्म के इमोशनल और ड्रामेटिक टेंशन को बढ़ाता है जो मेमोरेबल सीन है.

Image Credit: istock

इम्पोर्टेन्ट सीन

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, नाना पाटेकर, अनुपम खेर जैसे कई अन्य जाने-माने कलाकार भी शामिल थे.

Image Credit: istock

दूसरे कास्ट

‘परिंदा’ ने कई अवार्ड जीते थे, जिनमें 2 नेशनल अवार्ड और 5 फ़िल्मफेयर अवार्ड शामिल हैं.

Image Credit: istock

अवार्ड विनिंग फिल्म

फिल्म की शूटिंग तीन साल की लांग ड्यूरेशन में हुई थी, जो एक्टर्स के पास कम समय के कारण हुई .

Image Credit: istock

लांग ड्यूरेशन शूटिंग

यहां रहती हैं शिल्पा शेट्टी, चांदी के हाथी से शीशे के फर्श तक, देखें घर की झलक
Find out More