Image Credit: google

by shradha tulsyan | SEPT 6,  2025

यहां रहती हैं शिल्पा शेट्टी, चांदी के हाथी से शीशे के फर्श तक, देखें घर की झलक

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का मुंबई स्थित बंगला किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं। फराह खान के व्लॉग और ताजा फोटो टूर में नजर आया कि इस घर में लग्जरी, आर्ट और ट्रेडिशनल टच का जबरदस्त मेल है।

Image Credit: istock

घर के मेन गेट पर रखे दो बड़े चांदी के हाथी, हर मेहमान को रॉयल फील देते हैं। यह फेंगशुई और वास्तु दोनों के हिसाब से पॉजिटिव माने जाते हैं।

Image Credit: istock

रॉयल थीम वाले इस घर में फर्श पर शीशा लगाया गया है और बड़ी-बड़ी कांच की दीवारों से अंदर लाइट आती है। इससे पूरे घर में ओपन और लग्जरी फील रहती है।

Image Credit: istock

लिविंग रूम में व्हाइट-ब्राउन थीम के सोफे और क्लासिक झूमर लगे हैं। आर्टवर्क व दीवारों का डेकोर इसे महल जैसी फील देता है।

Image Credit: istock

मुख्य एंट्री से अंदर जाते ही वुडन का हाथा और खूबसूरत आर्टवर्क का स्टैच्यू मिलता है जो घर को रॉयल टच देता है।

Image Credit: istock

घर में पार्टी के लिए मिनी बार बनाया गया है, जिसमें ऐपलिनस और डेकोरेशन की भरमार, जिससे गेस्ट्स को प्राइवेट पार्टी का मजा मिलता है।

Image Credit: istock

इतना बड़ा घर हो, तो जिम तो बनता है! जिम में हर तरह की फिटनेस मशीन, स्पेशल झूमर और बगीचे में खुलने वाले दरवाजे हैं।

Image Credit: istock

दोनों लिविंग एरिया एक मेहमानों के लिए डिजाइनर फर्नीचर से सजा, दूसरा घरवालों के लिए ऑरेंज थीम में कोजी फील देता है।

Image Credit: istock

घर में ढेर सारी आर्ट पीसेस हैं। जिनमें लकड़ी का घोड़ा, विलासिता से भरी पेंटिंग्स और हर कमरे में खास कलाकृति नजर आती है।

Image Credit: istock

फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट हैं ये साड़ियां, इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों जो स्टाइल में दें नया टच
Find out More