Dhanashree: युजवेंद्र चहल के 'शुगर डैडी' वाले बयान के बाद उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल हाल ही में चहल ने एक पॉडकास्ट में अपनी तलाक की सुनवाई के दिन पहनी गई 'Be Your Own Sugar Daddy' लिखी टी-शर्ट के बारे में बात की थी। अब धनश्री ने दुबई की अपनी यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है और एक जबरदस्त कैप्शन में अपना जवाब लिखा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की दुबई की तस्वीरें
धनश्री ने अपने पोस्ट में दुबई यात्रा के कई खूबसूरत पल साझा किए हैं। इसमें वड़ापाव और पानी पूरी जैसे स्ट्रीट फूड का स्वाद लेने से लेकर सनसेट के समय की सैर और एक हिंदू मंदिर की यात्रा भी शामिल है। उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, 'बहुत समय बाद दुबई में वापस आकर अच्छा लगा... यहीं पली-बढ़ी और शहर को इतना विकसित होते देखना अविश्वसनीय और दिल को छू लेने वाला था। सबसे खास था इस खूबसूरत हिंदू मंदिर का दौरा शांतिपूर्ण, शक्तिशाली और यह याद दिलाता है कि इस शहर ने संस्कृति और समुदाय को अपनाने में कितनी प्रगति की है। अपनी जड़ों से फिर जुड़ने के लिए आभारी हूं।'
फैन मान रहे धनश्री का जवाब
हालांकि, धनश्री ने चहल के बयानों पर सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके इस पोस्ट को फैंस एक शालीन जवाब के तौर पर देख रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने सीधे तौर पर तलाक का जिक्र नहीं किया, बल्कि अपने इंटर्नल डेवलपमेंट और खुद से फिर से जुड़ने की बात कही है।
चहल ने पॉडकास्ट में क्या कहा था?
धनश्री का यह पोस्ट चहल के पॉडकास्ट बयान के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी टी-शर्ट सिर्फ एक 'मैसेज' देने के लिए थी। उन्होंने कहा था, 'मुझे ड्रामा नहीं करना था, मुझे बस एक मैसेज देना था और मैंने वो दे दिया।' चहल ने यह भी कहा था कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि 'सामने से कुछ हुआ था' जिसके बाद उन्हें प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने किसी को अपशब्द नहीं कहे, बस उन्हें अपना संदेश देना था।