Dharmendra Death: हिंदी सिनेमा के ही मैन धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीती रात सांस लेने के चलते हुए वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। पूरा देओल परिवार मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में मौजूद रहा। वहीं एक्टर की तबियत देखने सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक अस्पताल पहुंचे थे।
आज दोपहर एक बजे एक्टर ने अंतिम सांस ली। वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के बिले पार्ले शमशामन घाट पर किया जा रहा है। पूरा देओल परिवार वहां पहुंच चुका है। वहीं अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी शमशामन घाट पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक देओल परिवार की तरफ एक्टर के निधन पर कोई बयान नहीं दिया गया है।
धर्मेंद्र ने 40 दिनों तक लगातार 'दिल्लगी' फिल्म देखी और इस फिल्म देखने के लिए खूब दूर तक पैदल चलते थे। धर्मेंद्र फिर जानकारी मिली कि फिल्मफेयर पत्रिका नई प्रतिभा की खोज कर रही है, उन्होंने भी अपना फॉर्म डाल दिया और टैलेंट हंट में चुनकर मुंबई आ गए। फिर दिग्गज एक्टर की किस्मत ऐसी पलटी की उन्होंने सालों साल हिंदी सिनेमा में राज किया।
सम्मान की बात करें तो धर्मेंद्र को 2012 में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया जा चुका है। धर्मेंद्र की जिंदगी फिल्मों से परे भी काफी शानदार रही है। 89 साल की उम्र में भई वह फिल्मी दुनिया में सक्रिय रहे हैं। अभी दिवंगत एक्टर की दो फिल्में रिलीज होनी बाकी है। फिल्म इक्कीस के अलावा धर्मेंद्र मैंने प्यार किया फिर से और अपने के सीक्वल अपने 2 में भी नजर आएंगे। पिछली फिल्मों की बात करें तो 2024 में एक्टर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद और कृति स्टारर में दिखे थे।