Dhurandhar Film Row: सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की तरफ से रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है। 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। अशोक चक्र विजेता शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म की रिलीज को लेकर चिंता जताई थी। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाए जाने की मांग की थी। उनका आरोप था कि फिल्म मेजर मोहित शर्मा पर बनी है। लेकिन मेकर्स ने इसे बनाने से पहले परिवार या सेना की इजाजत नहीं ली।
