सोशल मीडिया पर हाल ही ने दिशा पटानी अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश नजर आ रही है।(Photo: Disha Instagram)
हाल ही में एक्ट्रेस दिशा पटानी ने एक नए ब्रांड के लिए फोटो शूट करवाया। एक्ट्रेस ने इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।(Photo: Disha Instagram)
दिशा पटानी की नई तस्वीरों में वह काले रंग की स्लिप ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की फोटो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।(Photo: Disha Instagram)
पतली स्ट्रैप्स, डीप नेकलाइन और फ्लोरल डिजाइन वाले फैब्रिक ने एक्ट्रेस दिशा पटानी के लुक को और खास बना दिया।(Photo: Disha Instagram)
दिशा पटानी ने अपने लुक को सिंपल लेकिन असरदार रखा। एक्ट्रेस के बैकलेस क्रॉस-स्ट्रैप स्टाइल ने उनके लुक में और ज्यादा खास बना दिया। (Photo: Disha Instagram)
खुले बालों की हल्की लहरें, हल्का मेकअप और ग्लॉसी लिप्स ने उनकी खूबसूरती को और ज्यादा निखार दिया। उन्होंने ज्यादा एक्सेसरीज़ नहीं पहनीं और अपनी ड्रेस को ही खास बनाया।(Photo: Disha Instagram)
दिशा पटानी की पोस्ट पर अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। लोगों ने उन्हें "क्वीन" और "खूबसूरत" जैसे कई कमेंट्स किए।(Photo: Disha Instagram)