भोजपुरी स्टार से बिग बॉस 19 सेंसेशन तक, नीलम गिरी का इंडस्ट्री में छाया जादू
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी देश भर में तेजी से मशहूर हो रही हैं और बिग बॉस 19 में अपनी दमदार मौजूदगी के कारण फिर सुर्खियों में हैं।
Image Credit: istock
नीलम गिरी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से हैं और उन्होंने कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में बेहतरीन नाम कमाया है, सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।
Image Credit: istock
उनकी लोकप्रियता की वजह दमदार एक्टिंग, एक्सप्रेसिव डांस और खुले व्यक्तित्व हैं, जिनकी वजह से वे “धक-धक गर्ल” के नाम से भी जानी जाती हैं।
Image Credit: istock
नीलम गिरी ने अब तक करीब 8-10 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है जैसे बाबुल, इज्जत घर, टुन टुन, कलाकंद, आनंद आश्रम, घूंघट में घोटाला 3 आदि।
Image Credit: istock
उन्होंने “धनिया हमार नया बड़ी हो”, “लगेलु जान मार हो” जैसे सुपरहिट म्यूजिक वीडियो में काम करके लाखों दिलों में जगह बनाई।
Image Credit: istock
नीलम को “न्यू फेस ऑफ भोजपुरी अवॉर्ड” जैसे कई सम्मान भी मिल चुके हैं, एक ग्लैमरस स्टाइल और संस्कृति को प्रमोट करने के लिए सराहना मिलती है।
Image Credit: istock
इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर मिलाकर लाखों फॉलोअर्स हैं, फैशन-लाइफस्टाइल से जुड़ा कंटेंट भी वायरल रहता है।
Image Credit: istock
2025 में नीलम गिरी ने पहली बार बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री की, जिससे पैन इंडिया लेवल पर उनकी फेम और बढ़ गई।
Image Credit: istock
शो के शुरुआती हफ्तों में ही डांस, टास्क और स्टाइल स्टेटमेंट के चलते दर्शकों का दिल जीत लिया उनका एटीट्यूड और गजब की एनर्जी हाउसमेट्स पर भारी पड़ी।
Image Credit: istock
सुजैन और गौरी से कराएं इंटीरियर डिज़ाइन, ये लगता है चार्ज..