Image Credit: google

सुजैन और गौरी से कराएं इंटीरियर डिज़ाइन, ये लगता है चार्ज..

by Roopali Sharma | SEP 42025

सुजैन खान और गौरी खान दोनों ही इंटीरियर डिजाइनर है आइये जानते इसके लिए ये कितना चार्ज करती हैं.

Image Credit: google

सुजैन खान प्रोजेक्ट के साइज के बेस पर प्रति वर्ग फुट ₹1,200 से ₹2,000 तक चार्ज लेती हैं.

Image Credit: google

सुजैन खान की फीस

वह फर्नीचर और दूसरी वस्तुओं की खरीद पर कोई कमीशन नहीं लेती हैं.

Image Credit: google

कोई कमीशन नहीं

प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले वह 30% एडवांस अमाउंट लेती हैं.

Image Credit: google

एडवांस पेमेंट

रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के लिए उनकी फीस 30 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है.

Image Credit: google

गौरी खान की फीस

बड़े लग्जरी विला जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए, उनकी फीस 3 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक जा सकती है.

Image Credit: google

लग्जरी विला

सिर्फ आईडिया या एडवाइस के लिए भी गौरी खान की फीस अकेले ₹6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Image Credit: google

कंसल्टिंग फीस

बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के लिए, उनकी फीस 50 लाख रुपये से 20 करोड़ रुपये तक हो सकती है.

Image Credit: google

कमर्शियल प्रोजेक्ट्स

वह अपने ब्रांड में एक्सक्लूसिव फर्नीचर और डेकोरेशन भी बेचती हैं, जिनकी कीमत लाखों में है.

Image Credit: google

स्पेशल फर्नीचर और डेकोर

फाइनल कोस्ट प्रोपर्टी के साइज, डिजाइन की कम्प्लेक्सिटी पर डिपेंड करती है.

Image Credit: google

प्रोजेक्ट की कम्प्लेक्सिटी

अवनीत कौर के लहंगे ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, एक्ट्रेस की खूबसूरती ने तोड़ी सारी हदें
Find out More