Get App

Hollywood OTT Release: थ्रिलर्स से लेकर स्पेस एडवेंचर तक ...इस हफ्ते हॉलीवुड OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये बड़ी रिलीज

Hollywood OTT Release: सितंबर 15 से 21 के बीच हॉलीवुड की OTT सीरीज और फिल्मों की बेहतरीन लाइन-अप आ रही है। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियोहॉटस्टार पर इस हफ्ते थ्रिलर, कॉमिक्स, स्पेस एडवेंचर और ड्रामा की एक से बढ़कर एक रिलीज देखने को मिलेगी। चलिए जानते हैं इस हफ्ते किन प्रोडक्शंस पर नजर रखना जरूरी है।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 16:44
Hollywood OTT Release:  थ्रिलर्स से लेकर स्पेस एडवेंचर तक ...इस हफ्ते हॉलीवुड OTT पर धमाल मचाने आ रही हैं ये बड़ी रिलीज

ब्लैक रैबिट (Netflix) - 18 सितंबर
न्यूयॉर्क की नाइटलाइफ के माहौल में दो भाईयों की कहानी, जहां एक भाई 'ब्लैक रैबिट' नामक हाई-एंड लाउंज चलाता है। दूसरे भाई के अचानक लौटने से पुरानी पारिवारिक समस्याएं फिर से उभरती हैं। यह सीरीज गहरे पारिवारिक रिश्ते और अपराध के सस्पेंस से परिपूर्ण है।

एलियो (JioHotstar) - 17 सितंबर
एक ग्यारह वर्षीय लड़के की कथा, जो एलियंस द्वारा पृथ्वी का नेता समझ लिया जाता है और उन्हें कॉम्यूनिवर्स में ले जाया जाता है। वहां उसे विभिन्न एलियन अस्तित्वों से दोस्ती करनी पड़ती है और अपनी सच्ची पहचान का पता चलता है। यह एनिमेटेड स्पेस एडवेंचर बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आएगा।

जेन वी सीजन 2 (Prime Video) - 17 सितंबर
‘द बॉयज’ की लोकप्रिय स्पिन-ऑफ सीरीज वापस आ रही है। गोडोलकिन यूनिवर्सिटी में नए डेयन की अगुवाई में छात्र नई चुनौतियों और रहस्यों का सामना करते हैं। इसमें छात्रों की पावर्स, कॉलेज की साजिशें और सहपाठियों के बीच तनाव को अच्छी तरह दिखाया गया है।

हॉन्टेड होटल्स (Netflix) - 19 सितंबर
यह एक सिंगल मां की कहानी है जो अपने भाई की आत्मा की मदद से एक होटल चलाती है। होटल में भूत-प्रेत की उपस्थिति के कारण कई रहस्यमय घटनाएं होती हैं। यह एनिमेटेड हॉरर कॉमेडी दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाएगी भी।

एमीज 2025 (JioHotstar) - 15 सितंबर
इस साल का 77वां प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स समारोह लाइव स्ट्रीम होगा। पूरे टीवी इंडस्ट्री के बड़े नाम इस आयोजन में सम्मानित किए जाएंगे। इस बार नए नियम और श्रेणियों की शुरुआत भी देखी जाएगी।

सिनर (JioHotstar) - 18 सितंबर
ट्विन ब्रदर्स की कहानी जो अपने पुराने शहर लौटते हैं लेकिन वहां छिपे अंधेरे रहस्यों और खतरों का सामना करते हैं। यह थ्रिलर दिखाता है कैसे परिवार के बंधन और रहस्यों के बीच संघर्ष होता है।

स्वाइप (JioHotstar) - 19 सितंबर
डिजिटल डेटिंग की दुनिया में झूठ, धोखा और प्यार की कहानी। यह श्रृंखला हमें दिखाती है कैसे सोशल मीडिया पर शुरू हुई रिश्ते हार्मोनिक होने में चूक जाते हैं।

द मॉर्निंग शो सीजन 4 (Apple TV+) - 17 सितंबर
पावरफुल ड्रामा जिसमें ऑफिस की राजनीति, पत्रकारिता की चुनौतियां और पर्सनल लाइफ की जटिलताएं दिखती हैं। इस नए सीजन में कहानी और भी ज्यादा इमोशनल और थ्रिलिंग हो जाएगी।

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 16, 2025 4:44 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें