Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  28,  2025

जेनेलिया और रितेश देशमुख के शाही फेस्टिव लुक ने बटोरीं तारीफें

जेनेलिया और रितेश एक बार फिर अपने साउथ इंडियन ट्रेडिशनल अवतार में फैंस को इम्प्रेस कर गए।

Image Credit: istock

जेनेलिया ने मृणालिनी राव की डिजाइन की हुई सादी गोल्ड कांजीवरम साड़ी पहनी, जिसमें जरी का बॉर्डर उनकी खूबसूरती को और निखार गया।

Image Credit: istock

साड़ी के साथ जेनेलिया ने कस्टम मेड चोकर, डायमंड-एमरल्ड के झुमके और कंगन पहने। इससे उनका एथनिक लुक और भी रिच नजर आया।

Image Credit: istock

जेनेलिया ने अपने बालों को खूबसूरत बन स्टाइल किया, जिसमें लाल रंग की डिटेलिंग थी और मेकअप को फ्रेश और मिनिमल रखते हुए निखार को बरकरार रखा।

Image Credit: istock

रितेश ने लेबल नफ्स की सफेद कुर्ता और वेष्टी पहनी, जो पूरे साउथ इंडियन फील में उन्हें सिंपल और स्मार्ट बना रही थी।

Image Credit: istock

दोनों की ड्रेस एक दूसरे की खूबसूरती को कॉम्प्लीमेंट कर रही थी। दोनों का कलर पैलेट और आउटफिट्स एकदम परफेक्ट मैच कर रहे थे।

Image Credit: istock

जेनेलिया की झिलमिलाती ज्वेलरी पर्ल्स, डायमंड और एमरल्ड लुक का सबसे खास हिस्सा रही।

Image Credit: istock

रितेश का कुर्ता-वेष्टि उन्हें स्टाइलिश दिखा रहा था और सिर पर टिलक भी ट्रेडिशनल फील दे रहा था।

Image Credit: istock

इनका फोटोशूट एकदम प्रिंस-प्रिंसेस जैसा लगता है, जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री ने रॉयल फैशन गोल्स सेट किए।

Image Credit: istock

खुला गया बिग बोस 19, महल से कम नहीं नज़ारे!
Find out More