Get App

तो क्या इस वजह से टूटा धनश्री वर्मा और यजुवेंद्र चहल का रिश्ता? जानिए सच

यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी जितनी चर्चा में रही, उससे ज्यादा सुर्खियां उनके डायवोर्स ने बटोरीं। मार्च में इनका रिश्ता तो टूट गया, लेकिन इसकी असली वजह पर अब तक दोनों ने कुछ नहीं कहा है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट में इनके बीच कंपैटेबिलिटी इश्यू थे, जो तलाक की वजह बने।

MoneyControl News
अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 19:57
तो क्या इस वजह से टूटा धनश्री वर्मा और यजुवेंद्र चहल का रिश्ता? जानिए सच

तलाक की कार्रवाई के दौरान आई खबरों के मुताबिक धनश्री और यजुवेंद्र पिछले 18 महीनों से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। (Photo Credit: NW 18)

धनश्री और चहल ने जहां मार्च में एक संयुक्त बयान जारी कर एक-दूसरे से अलग होने की जानकारी दी, वहीं किसी ने भी अलग होने के असल कारणों पर कोई बात नहीं की। (Photo Credit: NW 18)

हालांकि, एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक तलाक की कार्रवाई के दौरान एक बार दावा किया था कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ कंपेटेबिलिटी इश्यू होने की बात मानी है। (Photo Credit: NW 18)

इसके अलावा, वरिष्ठ पत्रकार विकी ललवानी ने भी दावा किया था कि इनके बीच तलाक की असली वजह निवास की जगह को लेकर अनबन है। (Photo Credit: NW 18)

ललवानी के मुताबिक, शादी के बाद शुरुआत में चहल और धनश्री चहल के माता-पिता के साथ उनके पास हरियाणा रहने लगे थे। मगर कुछ दिनों के भीतर धनश्री मुंबई फिर बसने की इच्छा जाहिर की, जो चहल के साथ विवाद की वजह बनी। (Photo Credit: NW 18)

दोनों को तलाक मिलने के बाद कहा गया कि धनश्री ने चहल से एलिमनी में 60 करोड़ रुपये की मांग की है। हालांकि उनके परिवार ने वक्तव्य जारी कर एलिमनी की खबरों को निराधार बताया। (Photo Credit: NW 18)

खबरों की मानें तो चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। (Photo Credit: NW 18)

MoneyControl News

First Published: Aug 06, 2025 7:57 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें