Dharmendra-Jaya Bachchan: जब हेमा मालिनी के सामने जया बच्चन ने धर्मेंद्र के लिए अपना प्यार किया था बयां

Dharmendra-Jaya Bachchan: जया बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि जब उन्होंने पहली बार धर्मेंद्र को देखा तो उन्हें एक्टर से प्यार हो गया था। खास बात यह थी कि धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी उनके सामने थी।

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
जब हेमा मालिनी के सामने जया बच्चन ने धर्मेंद्र के लिए अपना प्यार किया था बयां

Dharmendra-Jaya Bachchan: जया बच्चन का बेबाक स्वभाव हमेशा से ही उनकी सबसे पसंदीदा खूबियों में से एक रहा है। 2007 में कॉफ़ी विद करण के दूसरे सीज़न में भी उन्होंने अपने करीबियों को स्टार्स को लेकर खुलकर बात की थी। हेमा मालिनी के साथ बैठकर, जया ने बताया थी कि धर्मेंद्र पर उन्हें क्रश था, जिससे सुन सभी हैरान रह गए थे।

एक्ट्रेस ने रिवील किया था कि उन्होंने धर्मेंद्र को पहली बार देखा तो बस देखती ही रह गई थी। वह उनसे पहली मुलाकात में ही अटरेक्ट हो गई थी। जब मैं मिली तो एक सोफे के पीछे छिप गईं। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी ये बात सुनक बहुत हंसी थी।

जया बच्चन ने कहा, "मुझे बसंती का किरदार निभाना चाहिए था। क्योंकि मुझे धर्मेंद्र बहुत पसंद थे। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा था, तो मुझे उनसे मिलवाया गया था, वहां एक ऐसा ही सोफ़ा था। मैं उसके पीछे जाकर छिप गई। मैं बहुत घबरा गई थी! मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। कमाल का आदमी है!"


जब हेमा मालिनी ने कहा कि जया बच्चन धर्मेंद्र की 'बड़ी फैन' हैं, तो जया ने कहा, "मुझे आज भी याद है कि उन्होंने क्या पहना था। उन्होंने सफ़ेद ड्रेस पहनी हुई थी - सफ़ेद ट्राउज़र और सफ़ेद शर्ट या कुछ ऐसा ही। वो किसी ग्रीक गॉड जैसे लग रहे थे!"इस पर करण जौहर ने कहा, "हेमाजी ने भी यही बात कही थी, जब उन्होंने पहली बार उन्हें देखा था।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी उस ज़माने में काफ़ी चर्चित रही थी। बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' कही जाने वाली हेमा मालिनी और धर्मेंद्र, फ़िल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के दौरान एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। हालांकि, इसमें एक बड़ा मोड़ यह था कि धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से शादीशुदा थे।

धर्मेंद्र हेमा मालिनी के इतने दीवाने थे कि उन्होंने अपनी शादी को आड़े नहीं आने दिया। चूंकि उनकी पहली पत्नी तलाक के लिए राज़ी नहीं थीं, इसलिए उन्होंने एक अलग रास्ता चुना। दोनों ने शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया। धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान रख लिया और हेमा का नाम बदलकर आयशा बी रख दिया।

1980 में उनका एक निजी निकाह हुआ और बाद में हेमा की विरासत का सम्मान करने के लिए अयंगर रीति रिवाज में शादी की गई। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं- बेटे सनी और बॉबी देओल और बेटियाँ विजेता और अजीता। हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां हैं - ईशा और अहाना देओल।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून, 1973 को फिल्म 'एक नज़र' के दौरान प्यार में पड़ने के बाद शादी कर ली थी। उनकी शादी एक छोटे, निजी समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे हैं - अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।