हाल ही में उदयपुर में आयोजित अमेरिकी अरबपति व्यवसायी रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गडिराजू की बिग फैट वेडिंग में हॉलीवुड की पॉपस्टार जेनिफर लोपेज ने अपने देसी अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। जेनिफर ने खूबसूरत और भारी कढ़ाई वाले पिंक रंग के इंडोवेस्टर्न ड्रेस में शादी की रस्मों में शिरकत की, जो उनके लंबे समय में सबसे शानदार आउटफिट्स में से एक माना जा रहा है।
उनका यह लुक सोबर और ग्लैमरस था जिसमें उन्होंने मैचिंग झुमकों और पारंपरिक मांग टीका पहनकर अपनी खूबसूरती को और निखारा। तस्वीरों और वीडियो में उन्होंने देसी स्टाइल का बखूबी मेल पेश किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। उनके इस अवतार को 'रॉयल', 'रेडिएंट' और 'स्टनिंग' जैसे शब्दों से नवाजा गया।
जेनिफर लोपेज के इस वेडिंग लुक को देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे। यह पहली बार नहीं है जब जेनिफर ने उदयपुर के शाही माहौल में मौजूदगी दर्ज कराई है। इससे पहले 2015 में भी वह संजय हिंदुजा और अनु महतानी की शादी में परफॉर्म कर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर चुकी हैं।
बता दें कि यह शादी समारोह चार दिन तक चला और इसमें बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स जैसे रणवीर सिंह, शाहिद कपूर, जान्हवी कपूर, कृति सनोन और जैकलीन फर्नांडीज़ ने भी अपनी एनर्जी से कार्यक्रम को चार चाँद लगाए। साथ ही, अमेरिकन पॉप आइकॉन जस्टिन बीबर भी इस शादी में परफॉर्म करने पहुंचे, जिससे यह शादी एंटरटेनमेंट की दृष्टि से भी सुपर हिट साबित हुई।
जेनिफर का एयरपोर्ट पर पहुंचना और फैंस को फ्लाइंग किस देना भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिससे उनके भारत आगमन की खुशी झलक रही थी। उनका यह देसी अवतार और ठाठ-बाट सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड बन गया है।