Get App

Kiara Advani congratulates Vicky Kaushal: क्लास ऑफ 2025 में कियारा आडवाणी ने किया विक्की-कैटरीना के बेटे का स्वागत, इन सितारों के बच्चे भी शामिल

Kiara Advani congratulates Vicky Kaushal: साल 2025 बॉलीवुड के कई साले कपल के घर खुशियां लेकर आया है। कियारा आडवाणी से लेकर कैटरीना कैफ ने इस अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। 2025 की इस स्टारकिड क्लास में कौन-कौन शामिल हुआ चलिए आपको बताते हैं।

Manushri Bajpai
अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 12:51
Kiara Advani congratulates Vicky Kaushal: क्लास ऑफ 2025 में कियारा आडवाणी ने किया विक्की-कैटरीना के बेटे का स्वागत, इन सितारों के बच्चे भी शामिल

कैटरीना कैफ विक्की कौशल
2025 की इस स्टारकिड क्लास में सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड स्टार जोड़ी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की। कपल माता-पिता बन चुके हैं। कपल के घर बेटे ने जन्म लिया है। इस खुशखबरी को विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने 15 जुलाई 2025 को मुंबई में अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया था। इस कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ इस खबर को फैंस के साथ शेयर किया था।

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा के घर दिवाली से पहले ही खुशियों ने दस्तक दी थी। कपल ने 19 अक्तूबर को अपने पहले बच्चे यानी बेबी बॉय का स्वागत किया था।

सिंगर हार्डी संधू-जेनिथ सिद्धू
दीवाली के मौके पर पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू और उनकी पत्नी जेनिथ सिद्धू के घर खुशियों का डबल सेलिब्रेशन हुआ है। कपल ने अपने दूसरे बच्चे के आने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी।

वत्सल शेठ-इशिता दत्ता
वत्सल शेठ और इशिता दत्ता ने 10 जून 2025 को अपने दूसरे बच्चे, एक बेटी का वेलकम किया था। कपल ने अस्पताल से एक तस्वीर के साथ खुशखबरी साझा की थी।

एमी जैक्सन-एड वेस्टविक
एक्ट्रेस एमी जैक्सन और एड वेस्टविक 24 मार्च 2025 को एक बेटे के माता-पिता बने हैं। कपल ने अपने बेटे का नाम ऑस्कर एलेक्जेंडर वेस्टविक रखा है।

आथिया शेट्टी-के एल राहुल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल भी इसी साल अपनी बेबी गर्ल का वेलकम किया हैं। दोनों ही पेरेंटहुड को खूब एंजॉय कर रहे हैं। मार्च में दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें