Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को जल्द ही टेलीकास्ट किया जाने वाला है। शो के प्रीमियर की पूरी तैयारी हो चुकी है। एकता कपूर ने हाल ही में शो के फर्स्ट लुक को रिलीज किया है, जिसके बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। एक बार फिर से स्मृति ईरानी शो में तुलसी वीरानी बनकर लोगों के दिल में छाने के लिए तैयार हैं। तुलसी की वापसी के साथ ही टीवी की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी की वापसी को लेकर भी फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं।
अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर तुलसी से श्वेता का क्या कनेक्शन है। दरअसल, हाल ही में बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के प्रोमो को रिलीज किया था। वहीं इसके साथ ही उन्होंने कसौटी जिंदगी की का एक वीडियो शेयर किया है। अब इस वीडियो को देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बाद पुरानी कास्ट के संग कसौटी की भी टीवी पर जल्द वापसी होने वाली है।
दर्शकों का ये भी कहना है कि अगर एकता कपूर कसौटी जिंदगी का टीवी पर कमबैक कराती हैं तो उन्हें प्रेरणा के तौर पर श्वेता तिवारी को ही कास्ट करना होगा। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- आपने पुराने दिन फिर से ताजा कर दिए हैं । इस शो में भी पुरानी कास्ट के साथ वापस लाना चाहिए। क्या दिन थे वो मेरे लिए वो गोल्डन मैमोरीज हैं।
ये तो हर किसी को पता है कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 एक दशक तक चलने वाला हिट शो रहा है। स्मृति ईरानी ने तुलसी बन इस शो के जरिए सालों तक छोटे पर्दे पर राज किया है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी के बाद ही कसौटी जिंदगी की ने स्टार प्लस पर एंट्री की थी। उस दौरान में इन शोज के लिए लोगों की दीवानगी देखने लायक थी। अब जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि वापसी हो रही है तो फैंस को अपने पुराने बचपन वाले दिन फिर याद आ गए हैं।