Mahira Sharma Diwali Outfits: माहिरा शर्मा के बैकलेस दीवाली लुक ने उड़ाए फैंस के होश, साड़ी से लेकर सूट में दिखाया ग्लैमर

Mahira Sharma Diwali Outfits: बॉलीवुड की हसीना माहिरा शर्मा ने दीवाली पर सोशल मीडिया पर अपने स्टनिंग लुक्स की झलकियां शेयर की हैं। इनके फोटोज में माहिरा ने ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर ग्लैमरस बैकलेस सूट तक कई अलग-अलग अवतारों में अपनी पतली कमर और कातिलाना अदाएं दिखाई हैं।

अपडेटेड Oct 21, 2025 पर 23:16
Story continues below Advertisement
माहिरा ने डार्क पिंक रंग का बैकलेस सूट पहना, जिसमें उनका स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा था।

ब्लैक कलर के मिरर वर्क साड़ी में माहिरा का ट्रेडिशन और ग्लैमर का बेहतरीन मिश्रण नजर आया, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इसके साथ ही माहिरा ने येलो कलर का सूट में पहना जिसमें एक्ट्रेस का स्टाइलिश प्रस्तुति देख कोई भी दीवाना हो जाए।

माहिरा के हर लुक में उनके खूबसूरत मेकअप और सिंपल परफेक्ट ज्वेलरी का संगम देखने लायक था।

माहिरा ने फोटोशूट में रेड कार्पेट डिजाइनर की तरह स्टाइलिश और कातिलाना पोज दिए।

माहिरा के ये ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और फैंस उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए हैं।

फैशन जगत के एक्सपर्ट्स ने भी माहिरा के इस दीवाली लुक्स को सलाम किया है, जिन्हें उन्होंने "दिवाली फैशन क्वीन" का टैग दिया।

वर्क फ्रंट पर माहिरा कई बड़े प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने त्योहार के मौके पर अपने फैन्स के लिए यह यादगार अंदाज पेश किया।