Maniesh Paul Transformation: इस बड़े निर्देशक की फिल्म के लिए मनीष हुए गंजे, एक्टर का सनकी लुक देख लोग हुए शॉक्ड

Maniesh Paul Transformation: मनीष पॉल अक्सर सबको हंसाते ही नजर आए हैं। लेकिन इस बार वह विलेन बनकर अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। इसके लिए एक्टर ने पूरी तैयारी कर ली है। मनीष का नया लुक देख फैंस भी बेहद एक्साइटेड हो गए हैं।

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 15:08
Story continues below Advertisement
पॉपुलर होस्ट और कॉमेडियन मनीष पॉल के हाथों में जैकपॉट लगा है। इस कारण वे आजकल बेहद खुश हैं।

हाल में ही मनीष ने अपनी कुछ तस्वीरों को इंस्टाग्राम भी शेयर किया है। फोटोज देख फैंस शॉक्ड हो गए हैं।

फोटोज में एक्टर का खतरनाक सनकी अंदाज देख फैंस एक्साइटेड भी हैं।

लेटेस्ट तस्वीरों में मनीष गंजे दिख रहे हैं। उन्होंने कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं।

वहीं हाथों में टैंटू, सन ग्लास के साथ खतरनाक स्माइल और खतरनाक पोज देते नजर आ रहे हैं।

मनीष को देख हर किसी को गजनी की याद आ रही हैं।

बता दें कि मनीष पॉल करण जौहर के नेक्ट प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं।

हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया गया है।