Credit Cards

Nandish Sandhu Engagement: रश्मि देसाई के बाद इस हसीना पर आया नदिंश का दिल, सगाई कर सुनाई गुड न्यूज

Nandish Sandhu Engagement: रश्मि देसाई के एक्स पति नंदिश संधू एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एक्टर ने अपनी सगाई की फोटोज को शेयर कर सबको गुड न्यूज दी है।

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 11:47
Story continues below Advertisement
नंदीश संधू टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड का भी फेमस चेहरा हैं। एक्टर 44 साल में दूसरी शादी करने जा रहे हैं।

एक्टर ने मंगेतर कविता बनर्जी संग कई रोमांटिक तस्वीरों को इंस्टा पर शेयर किया है। खूबसूरत फोटोज के साथ अपनी सगाई की खबर फैंस दो दी।

नंदिश संधू और मंगेतर कविता बनर्जी की तस्वीरें अब काफी वायरल भी हो रही है। फोटोज में दोनों परफेक्ट लुक में दिख रहे हैं।

नंदीश संधू की मंगेतर कविता बनर्जी एक फेमस एक्ट्रेस हैं, जो टीवी के साथ कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

बता दें कि कविता बनर्जी कोलकाता की है और उन्होंने अपना करियर टीवी शो ‘तेरी मेरी इक जिंदड़ी’ से स्टार्ट किया था।

इसके बाद एक्ट्रेस कई हिट शोज ‘हिकअप्स एंड हुकअप्स’, भाग्य-लक्ष्मी, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘दिव्य प्रेम - प्यार और रहस्य की कहानी’ जैसी वेब सीरीज और फिल्म में दिख चुकी हैं।

कविता बनर्जी अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती के लिए लोगों के बीच फेमस हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को हजारों लोग फॉलो कर रहे हैं।

बता दें कि नंदिश संधू ने रश्मि देसाई से तलाक के 9 साल बाद दूसरी शादी करने का डिसीजन लिया है। अब फैंस उनकी ग्रैंड वेडिंग के इंतजार में हैं।