Get App

Tanya Mittal Affair: क्या शादीशुदा मर्द पर आया तान्या मित्तल का दिल? बिग बॉस 19 के घर में खुला बड़ा राज

Tanya Mittal Affair: 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। इस बार वह अपनी लव लाइफ को लेकर लाइम लाइट में छाई हैं।

Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Nov 07, 2025 पर 18:45
Tanya Mittal Affair: क्या शादीशुदा मर्द पर आया तान्या मित्तल का दिल? बिग बॉस 19 के घर में खुला बड़ा राज

हाल में एक वीडियो में देखा गया कि नीलम ने कुनिका सदानंद को बताया कि तान्या को किससे प्यार है। नीलम ने कुनिका से कहा कि तान्या को किसी शादीशुदा मर्द से प्यार है।

सोशल मीडिया पर क्लिप तेजी वायरल हो रही है। बता दें कि नीलम और कुनिका को आपस में बात करते हुए देखा जा सकता है।

इस दौरान कुनिका नीलम से पूछती हैं कि गुंटुआ कौन है? इस पर नीलम उनके कान में कहती हैं कि तान्या को एक शादीशुदा आदमी से प्यार है।

इस खुलासे को सुन कुनिका शॉक्ड हो गईं। तान्या जब आती हैं तो कुनिका बोलती हैं कि तेरे ही बारे में बकवास हो रही हैं।

तभी से बाहरी लोग ने कयास लगाना शुरू कर दिए है कि तान्या ने अपने बॉयफ्रेंड का नाम गुंटुआ रखा है। इससे पहले खबरें आई थीं कि वह बलराज सिंह को डेट कर रही हैं।

हालांकि, तान्या मित्तल ने इस बारे में बात नहीं की थी। लेकिन, बलराज सिंह ने तान्या को फर्जी कहा था और साथ ही झूठी छवि दिखाने के आरोप भी लगाया था।

इतना ही नहीं उन्होंने तान्या मित्तल का सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर खूब मजाक भी बनाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें