वेदांत महाजन के बर्थडे का फोटो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। (Photo Credit: Vedant Mahajan Instagram)
वेदांत महाजन की बर्थडे पार्टी में ओरी के अलावा इब्राहिम अली खान, तानिया श्रॉफ, कनिका कपूर, आधार जैन, आर्यमन देओल और निर्वाण खान भी शामिल हुए।(Photo Credit: Vedant Mahajan Instagram)
ओरी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में ओरी, समय रैना के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे फोटो में अदार जैन वेदांत और इब्राहिम अली खान भी नजर आए।(Photo Credit: Vedant Mahajan Instagram)
वेदांत महाजन की बर्थडे पार्टी की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं बर्थडे पार्टी में ओरी की मुलाकात मशहूर फुटबॉलर डेविड बेकहम के बेटे रोमियो बेकहम से भी हुई।(Photo Credit: Vedant Mahajan Instagram)
वेदांत महाजन एक बिजनेस मैन हैं और एमवीएम एंटरटेनमेंट के को-ओनर हैं, जो मुंबई, दिल्ली और लंदन जैसे शहरों में बड़ी और खास पार्टियों का आयोजन करती है। (Photo Credit: Vedant Mahajan Instagram)
वेदांत महाजन को बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ उनकी दोस्ती और पार्टी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। इनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।(Photo Credit: Vedant Mahajan Instagram)
वेदांत महाजन के इवेंट्स में अब तक शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, जान्हवी कपूर और बादशाह जैसे कई बड़े सितारे शामिल हो चुके हैं। उन्होंने बेला हदीद, माइक टायसन और एड वेस्टविक जैसी इंटरनेशनल हस्तियों के साथ भी काम किया है। (Photo Credit: Vedant Mahajan Instagram)
प्रोफेशनल स्तर पर वेदांत ने हाल ही में अमेरिका की टिकटिंग कंपनी ‘फ्लाइट’ में हिस्सेदारी ली है, जिसकी वैल्यू करीब 14 मिलियन डॉलर है।(Photo Credit: Vedant Mahajan Instagram)