टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की मशहूर कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया एक बार फिर अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में हैं। एजाज खान से अलग होने के बाद अब पवित्रा ने एक नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने हाल ही में एक विदेशी बिजनेसमैन से सगाई कर ली है और सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर इस रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।
एजाज खान से रिश्ते के टूटने के बाद पवित्रा ने अपने जीवन को काफी सशक्त तरीके से आगे बढ़ाया। बिग बॉस के दौरान दोनों की नजदीकियां सुर्खियों में आई थीं और करीब चार साल तक साथ रहने के बाद 2023 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। एक इंटरव्यू में पवित्रा ने खुलकर कहा था कि एजाज का स्वभाव काफी हावी रहने वाला था। अब ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस ने बीते पलों को भुलाकर नई शुरुआत करने का मन बना लिया है।
सगाई की तस्वीरों से मचा धमाल
पवित्रा ने इंस्टाग्राम पर अपने मंगेतर के साथ बीच किनारे की कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उन्हें घुटनों के बल प्रपोज किया जा रहा है। पवित्रा ने लाल गाउन पहना हुआ है और उनके हाथों में बड़ी सी हीरे की अंगूठी साफ नजर आ रही है। तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “लॉक्ड इन… प्यार ने इसे ऑफिशियल कर दिया।” हालांकि उन्होंने अपने मंगेतर का चेहरा अब तक रिवील नहीं किया है।
जल्द बनने वाली हैं मिसेज ‘NS’
तस्वीरों में उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा कि वह जल्द ही मिसेज ‘NS’ बनने वाली हैं, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके मंगेतर का नाम ‘N’ अक्षर से शुरू होता है। उनके चेहरे पर झलकती खुशी से साफ है कि वह इस नए रिश्ते में बेहद खुश हैं।
पवित्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह दीवाली उनके लिए बहुत खास होने वाली है क्योंकि वह इसे अपने मंगेतर और उनके परिवार के साथ विदेश में मनाने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें थोड़ा अफसोस है कि वह अपने परिवार के साथ त्योहार नहीं मना पाएंगी, लेकिन नए परिवार के साथ समय बिताने के लिए उतनी ही उत्साहित हैं।