Image Credit: instagram

by Roopali Sharma | dec 01,  2025

शादी की तस्वीरों में समांथा की वेडिंग रिंग खींच रही लोगों का ध्यान

दुनियाभर की अटकलों पर फुलस्टॉप लगाते हुए समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू ने दुनिया के सामने अपने प्यार का ट्रेडिशनल अंदाज में ऐलान कर दिया है। दोनों ने 1 दिसंबर को शादी कर ली और फैंस के साथ खूबसूरत तस्वीरों को शेयर भी कर दिया है।

Image Credit: pinterest

समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरू लिंग भैरवी मंदिर में आज सात फेरे ले लिए हैं।

Image Credit: instagram

दोनों ने सिंपल वेडिंग कर सोशल मीडिया पर फैंस को ये गुड न्यूज दी है। इन सबके बीच समांथा की वेडिंग रिंग लोगों का खूब ध्यान खींच रही है

Image Credit: pinterest

बड़ी सी व्हाइट मेटेरिय की ये रिंग देख हालांकि फैंस थोड़े से कंफ्यूज हो रहे हैं। लेकिन इसे लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है

Image Credit: instagram

समांथा ने इस खास मौके पर रेड और सिल्वर कलर की कांजीवरम साड़ी कैरी की है। हाथों में मेहंदी लगी है

Image Credit: pinterest

उन्होंने अपना लुक गोल्डन ट्रोडिशनल ज्वैलरी और गजरे वाले बन से पूरा किया है

Image Credit: pinterest

हीं राज निदिमोरू व्हाइट कुर्ता पजमा पहना और साथ में हल्के पिंक कलर की नेहरू जैकेट कैरी की है

Image Credit: pinterest

फोटोज में दोनों एक दूसरे को रिंग पहनाते दिख रहे हैं। तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं

Image Credit: instagram

कपल की इन तस्वीरों पर जरा सी गेर में लाखों लाइक्स और कमेंट आ गए हैं। हर कोई दोनों को बधाई दे रहा है

Image Credit: google

राज और सामंथा की बढ़ती नज़दीकियों की अटकलें 2024 की शुरुआत में ही सामने आ गई थीं

Image Credit: pinterest

कृति सेनन ने पैर पर बनवाया पहला टैटू, शेयर किया खास तस्वीरें
Find out More