Get App

Raksha Bandhan 2025: किसी ने बहन की कलाई पर बांधी राखी, किसी ने भाई पर लुटाया बेशुमार प्यार

Raksha Bandhan 2025: टीवी एक्टर्स ने धूमधाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया और सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी शेयर की है। श्वेता तिवारी, क्रिस्टर डिसूजा से लेकर आरती सिंह तक की फोटोज लोगों को काफी पसंद आ रही हैं।

Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 19:17
Raksha Bandhan 2025: किसी ने बहन की कलाई पर बांधी राखी, किसी ने भाई पर लुटाया बेशुमार प्यार

14 साल पहले बना टीवी शो से रिश्ता आज तक रियल लाइफ़ में भी दोनों एक्ट्रेस निभा रही हैं। क्रिस्टल डिसूजा और ऑनस्क्रीन बहन निया शर्मा हर साल एक दूसरे को राखी बांधती हैं।

कृष्णा अभिषेक ने एक क्यूट सी फोटो के साथ आरती को राखी विश की है। फोटोज के साथ कृष्णा ने लिखा- 'रक्षा बंधन मुबारक, थैंक्यू हमेशा मेरे साथ रहने के लिए और मैं हर साल राखी के साथ वादा करता हूँ कि ज़िंदगी भर तुम्हारे लिए खड़ा रहूंगा। चाहे जितना मुझसे नाराज हो जाना पर प्लीज खुद को कभी मत बदलना।

दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने भाई के साथ क्यूट मोमेंट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि 'हैप्पी राखी भाई, तुम्हारी सादगी, जेंटलीनेस, ह्यूमर और केयर पर हम गर्व महसूस करते हैं।

पर्पल सूट में श्वेता तिवारी ने भी अपने दोनों भाइयों के साथ राखी मनाई। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर राखी बांधते हुए पोस्ट शेयर की है।

बिग बॉस कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा भी अपने भाई को राखी बांधते हुए तस्वीर साझा की है। फोटोज पोस्ट करते हुए उसमें लिखा 'हैपी रक्षाबंधन भैया।

अशनूर कौर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के रील लाइफ़ भाई रोहन मेहरा को राखी बांधते हुए पोस्ट शेयर की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें