गणेश चतुर्थी पर रकुल और जैकी ने डिजाइनर गोपी वैद के 'निजाम' कलेक्शन से ट्रेडिशनल पिंक आउटफिट्स चुने और फैन्स को नए कपल फैशन गोल्स दिए।
रकुल के लहंगे में गोल्डन जरी और धागों से खूबसूरत बॉर्डर बनाया गया था, जो आउटफिट को ट्रेडिशनल फेस्टिव टच दे रहा था।
इस लुक में रकुल ने शीर ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया, जिससे उनका लहंगा सिलुएट और भी सुंदर हो गया।
रकुल प्रीत ने पिंक बैकलेस चोली पहनी थी, जिस पर हाथ से की गई मरोड़ी कढ़ाई थी। इस काम ने उनके आउटफिट को अलग ही रॉयल फील दिया।
रकुल ने अपने आउटफिट से मैचिंग झुमके, चूड़ियां, अंगूठियां और चोकर पहना, जिससे उनका स्टाइल पूरी तरह कंप्लीट हुआ।
जैकी भगनानी ने भी पिंक रंग का कुर्ता पहना, जिसमें गले के चारों तरफ मरोड़ी कढ़ाई थी, यह उनके पूरे लुक को स्टाइलिश टच दे रही थी।
जैकी ने कुर्ते के साथ कढ़ाई वाली जैकेट पेयर की, जिसने उनकी पर्सनैलिटी को रॉयल बना दिया।
जैकी ने अपने पिंक कुर्ते को ऑफ-व्हाइट पठानी सलवार के साथ कैरी किया. इससे फैशन और ट्रेडिशन दोनों का बैलेंस बना।
गणपति की पूजा के साथ दोनों का भक्ति और स्टाइल का तालमेल इस त्योहार को और खास बना गया।
फैंस ने दोनों के इस ट्रेडिशनल और ट्विनिंग लुक को खूब पसंद किया, सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें फैशन इंस्पिरेशन बन गईं।
Story continues below Advertisement