दिग्गज अभिनेत्री रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी हैं। उनके सामने यंग एक्ट्रेस भी फीकी पड़ जाती हैं। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल...हर लुक में वह कमाल लगती हैं।
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा आज भी हिंदी सिनेमा में फैशन आइकन बनी हुई हैं। उनकी खूबसूरती के आगे यंग ब्यूटी भी फीकी पड़ जाती हैं।
अपनी जवानी में उन्होंने अपने लुक्स और फैशन से सभी को दीवाना बनाया हुआ था, ये सिलसिला 71 साल की उम्र भी जारी है।
आज भी दिग्गज अदाकारा की स्टाइल और खूबसूरती देख फैंस उन पर फिदा हो जाते हैं। हर बार ही एक्ट्रेस अपने अलग अंदाज लोगों के दिलों पर छा जाता है।
रेखा का फैशन सेंस तो हर कोई फॉलो करता है। वहीं एक्ट्रेस बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास करोड़ों का बंगाला, गाड़ी, गहने सब कुछ बल्क में हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा की नेटवर्थ 300 करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है। लग्जरी गाड़ियों की शौकीन उनके पास ऑडी A8, मर्सिडीज बेंज S क्लास, रोल्स रॉयस घोस्ट और BMW जैसी कार हैं।
इसके अलावा रेखा के पास कई खूबसूरत कांजीवरम साड़ियों का कलेक्शन हैं, महंगे गहने है। रेखा अपने दौर की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक फिल्म के लिए 14 करोड़ चार्ज करती रही हैं। इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 6 करोड़ तक फीस लेती हैं।
रेखा का मुंबई में बांद्रा में आलीशान महल जैसा घर भी है। इस बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपये आंकी गई है।
रेखा फिल्मों में अब काम नहीं करती हैं, लेकिन ब्रांड एंडोर्समेंट, शोज प्रमोशन, ओपनिंग सेरेमनी से साल के 65 लाख रुपये तक कमाती हैं।
उनकी चर्चित फिल्मों में खून भरी मांग, सिलसिला,कोई मिल गया, जुवैदा, घर, बीवी हो तो ऐसी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, लज्जा, जैसी फिल्में शामिल हैं।
Story continues below Advertisement