आरजे महवश सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के खास पल शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड ट्रिप की कई तस्वीरें पोस्ट कीं है। (Photo: Mahvash Instagram)
इस फोटो में आरजे महवश नीले आसमान और पुरानी इमारतों के बीच बोटिंग एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही है।(Photo: Mahvash Instagram)
आरजे महवश इस फोटो में येलो करर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है, जिस पर व्हाइट डिजाइन बना हुआ हैं। महवश ने अपने होथों में एक बुके ली हुई है।(Photo: Mahvash Instagram)
शेयर किए गए फोटो में बैकग्राउंड में नाव को चलाने वाला एक स्टाफ सदस्य भी नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए महवश ने कैप्शन लिखा, "धूप और मुस्कुराहट से भरा पूरा दिन।"(Photo: Mahvash Instagram)
महवश की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो पर फैंस काफी कमेंट कर रहे हैं। हाल ही में आरजे महवश का नाम क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है।(Photo: Mahvash Instagram)
दरअसल, महवश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने रिश्तों में होने वाली धोखाधड़ी के बारे में बात की थी, जिसके बाद यूजर्स ने इस मुद्दे को चहल से जोड़ते हुए उन पर कमेंट करने लगे।(Photo: Mahvash Instagram)
एक यूजर ने महवश से कमेंट में पूछा, "किसका पति चुराया??? चीटिंग," जो युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के अलग होने की खबरों और महवश के नाम से जुड़ी अफवाहों की ओर इशारा था। (Photo: Mahvash Instagram)
इस पर महवश ने जवाब दिया, "मैंने किसी का पति नहीं चुराया, मुझे नहीं पता, लेकिन हां, किसी का पति चुराना चीटिंग है।" (Photo: Mahvash Instagram)
जानकारी के लिए बता दें कि दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का मैच साथ देखने और आईपीएल के दौरान चहल को सपोर्ट करते दिखने के बाद से ही उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं।
महवश एक एक्ट्रेस, रेडियो होस्ट, फिल्म प्रोड्यूसर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। इंटरनेट और रेडियो पर अपनी खास पहचान बनाने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा है। वह 'सेक्शन 108' और यश पटनायक की मिनीसीरीज जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं।(Photo: Mahvash Instagram)
Story continues below Advertisement