Get App

Galwan Film: सलमान खान ने अपनी नई फिल्म 'गलवान' का किया ऐलान! फर्स्ट लुक खून से लथपथ दिखे भाईजान, तस्वीरों में देखें पहली झलक

Battle Of Galwan Film: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शुक्रवार (4 जुलाई) को अपनी आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का फर्स्ट लुक शेयर किया। यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है। पोस्टर में सलमान खान के चेहरे पर खून के धब्बे, गर्व से भरी मूंछें और उनकी आंखों में देशभक्ति साफ तौर पर झलक रही है। फिल्म का निर्देशन 'शूटआउट एट लोखंडवाला' के निर्देशक अपूर्वा लाखिया करेंगे

Akhilesh Nath Tripathi
अपडेटेड Jul 04, 2025 पर 21:15
Galwan Film: सलमान खान ने अपनी नई फिल्म 'गलवान' का किया ऐलान! फर्स्ट लुक खून से लथपथ दिखे भाईजान, तस्वीरों में देखें पहली झलक

Battle Of Galwan Film: 15 जून को हुई इस झड़प में दोनों पक्षों के जवान हताहत हुए थे। इस लड़ाई में लाठी और पत्थरों का इस्तेमाल करते हुए हाथापाई की गई थी। भारतीय जवानों ने बिना गोलियों का इस्तेमाल करके कई चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतारा था।

Battle Of Galwan Film: जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे। यह दशकों बाद भारत और चीन के बीच सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था। इस समय सलमान खान को एक हिट फिल्म की तलाश है। उनकी पिछली फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

Battle Of Galwan Film: 59 वर्षीय सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर 1.22 मिनट की मोशन पोस्टर क्लिप शेयर की, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। क्लिप के अनुसार, यह फिल्म भारत की सबसे भीषण लड़ाइयों में से एक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें एक भी गोली नहीं चली थी।

Battle Of Galwan Film: क्लिप में कहा गया है कि समुद्र तल से 15,000 फुट की ऊंचाई पर लड़ी गई यह लड़ाई भारत के अदम्य साहस का प्रमाण है। हालांकि, फिल्म के बारे में अन्य जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है।

Battle Of Galwan Film: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सलमान खान कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने 2020 में चीनी सैनिकों के साथ गलवान घाटी में हुई झड़प के दौरान 16 बिहार रेजिमेंट का नेतृत्व किया था।

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jul 04, 2025 9:15 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें