Get App

Sanya Malhotra Elegant Look: सान्या मल्होत्रा का यलो साड़ी में दिखा ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें देख खो बैठेंगे दिल

Sanya Malhotra Elegant Look: सान्या मल्होत्रा ने 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' से फैंस का दिल जीत लिया है। फिल्म रिलीज के बाद एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत फोटोज को शेयर किया है।

Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 18:49
Sanya Malhotra Elegant Look:  सान्या मल्होत्रा का यलो साड़ी में दिखा ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें देख खो बैठेंगे दिल

उन्होंने सिंपलीसिटी और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन अपने लुक में दिखाया है। उनका यह लुक फैशन लवर के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है।

सान्या मल्होत्रा ने हाल ही में हल्के पेस्टल येलो रंग की पोल्का-डॉटेड साड़ी कैरी की, जिसमें उनका लुक बेहद ग्रेसफुल और क्लासी लग रहा है।

सान्या की साड़ी का हल्का और फ्लोई फैब्रिक इसे सॉफ्ट फेमिनिन टच दे रहा है, वहीं डीप नेकलाइन और स्पैगेटी स्ट्रैप्स वाला मैचिंग ब्लाउज मॉर्डन टच दे रहा है।

एक्ट्रेस ने अपना लुक मिनिमल मेकअप, हल्का पिंक आईशैडो, न्यूड लिपस्टिक और नैचुरल बेस, के साथ पूरा किया है। वहीं सॉफ्ट कर्ल्स वाला लो बन उनके चेहरे को निखार रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें