Get App

Sara Ali Khan: सारा अली खान ने शेयर की 'मेट्रो...इन दिनों' की अनदेखी तस्वीरें

Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने शूटिंग की कुछ बिहाइंड दे सीन फोटो शेयर की है। एक्ट्रेस की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है

MoneyControl News
अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 23:57
Sara Ali Khan: सारा अली खान ने शेयर की 'मेट्रो...इन दिनों' की अनदेखी तस्वीरें

सारा अली खान की शेयर की गई बीटीएस तस्वीरों में चुमकी के किरदार के सफर की एक प्यारी झलक देखने को मिली। इन तस्वीरों में उनके बेफिक्र और मजेदार मोमेंट में नजर आ रही है।(Photo: Sara Instagram)

सारा अली खान की शेयर की गई फोटो में अपने किरदार में मुस्कुराते हुए नजर आईं। इसके बाद अगली फोटो में डायरेक्टर अनुराग बसु विग लगाए नजर आए। (Photo: Sara Instagram)

सारा अगली तस्वीर आदित्य रॉय कपूर के साथ डिनर सीन की थी, जबकि बाकी दो तस्वीरें टॉय ट्रेन के क्लाइमेक्स सीन से जुड़ी लग रही थीं।(Photo: Sara Instagram)

एक्ट्रेस की ये फोटो को फैंस काफी पसंद आ रही है। सारा अली खान ने अपने दिल की बात शेयर करते हुए लिखा कि वह बेहद खुश, आभारी और खुद को लकी फील कर रही हैं। (Photo: Sara Instagram)

'मेट्रो... इन दिनो' फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और अली फजल जैसे कई स्टार लीड रोल में है। (Photo: Sara Instagram)

'मेट्रो... इन दिनो' फिल्म साल 2007 में आई म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'लाइफ इन ए... मेट्रो' की स्प्रिचुअल सीक्वल है। ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।(Photo: Sara Instagram)

रिपोट्स के मुताबिक, फिल्म अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर 2025 की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। फैंस बेसब्री से इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। (Photo: Sara Instagram)

MoneyControl News

First Published: Jul 14, 2025 11:57 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें