साड़ी क्वीन तान्या मित्तल की क्लासिक साड़ीज,जिसने सबका दिल जीता
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने अपनी साड़ियों की खूबसूरती और बिजनेस क्वीन जैसे अंदाज से सबका ध्यान आकर्षित किया है। आइए देखें तान्या की कुछ खास और स्टाइलिश साड़ी लुक ।
Image Credit: istock
तान्या मित्तल ने बिग बॉस 19 के घर में प्रवेश करते हुए अपने 800 से ज्यादा साड़ी कलेक्शन का जादू दिखाया।
Image Credit: istock
साड़ियों की क्वीन
एक ग्रीन सिल्क साड़ी जिसमें उन्होंने सिंपल और क्लासी ब्लाउज के साथ डबल डिजाइन किया।
Image Credit: istock
हरा सिल्क साड़ी
ब्लू सिल्क साड़ी के साथ गहरी नेकलाइन वाले ब्लाउज को तान्या ने खूबसूरती से कैरी किया।
Image Credit: istock
ब्लू सिल्क साड़ी
सादे पीले रंग की साड़ी को कॉन्ट्रास्टिंग ग्रीन नेकलेस के साथ मैच करके उन्होंने दमदार और सजीव लुक दिखाया।
Image Credit: istock
यलो साड़ी में ग्लैमरस लुक
पिंक शीफॉन साड़ी के साथ डीप V-नेक ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी तान्या की सादगी में भी रॉयल्टी लाता है।
Image Credit: istock
पिंक शीफॉन साड़ी
पर्पल रंग की जॉर्जेट साड़ी और कुंदन मूली ज्वेलरी से तान्या ने शाही और आकर्षक लुक तैयार किया।
Image Credit: istock
पर्पल जॉर्जेट साड़ी
तान्या अपने आउटफिट्स को क्लासी ईयररिंग्स और स्टेटमेंट नेकलेस के साथ कम्पलीट करती हैं।
Image Credit: istock
तान्या ने शो में अपने स्टाइलिश लुक के लिए तीन बार साड़ी बदलने की प्लानिंग की, जो काफी चर्चा में रही।