Image Credit: Instagram

by Roopali Sharma | AUG  29,  2025

बिग बॉस के घर आई साड़ी लवर तान्या!

बिग बोस 19 में तान्या मित्तल 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर आई, इतने बड़े कलेक्शन के साथ एंट्री करने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं.

Image Credit: Instagram

तान्या मित्तल ने शो में 800 से ज्यादा साड़ियां, ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ के साथ एंट्री की है.

Image Credit: Instagram

800+ साड़ियों के साथ एंट्री

इतनी बड़ी संख्या में आउटफिट्स के साथ एंट्री से उन्होंने अंकिता लोखंडे का रिकोर्ड तोड़ दिया.

Image Credit: Instagram

रिकोर्ड तोड़ना

वह बिग बोस के घर में अपनी शाही और लग्जरी लाइफस्टाइल से समझौता नहीं करेंगी.

Image Credit: Instagram

लग्जरी लाइफस्टाइल

हर दिन के लिए उन्होंने 3 साड़ियां चुनी हैं, जिन्हें वह दिन में अलग-अलग समय पर बदलती रहेंगी

Image Credit: Instagram

दिन में तीन साड़ियां

तान्या के लिए साड़ी सिर्फ कपड़ा नहीं, बल्कि फीलिंग है जो उन्हें कोन्फिडेंस और पहचान देता है.

Image Credit: Instagram

कोन्फिडेंस और पहचान

उनकी इस बात ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं, और उन्हें मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे है

Image Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर चर्चा

तान्या का साड़ी लव सिर्फ बिग बोस में नहीं, बल्कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट भी उनके साड़ी वाले लुक से भरे हुए हैं.

Image Credit: Instagram

साड़ी लवर

तान्या ने खुद कहा, वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को छोड़ना नहीं चाहतीं है.

Image Credit: Instagram

सेल्फ-कन्फर्मेशन

जेनेलिया और रितेश देशमुख के शाही फेस्टिव लुक ने बटोरीं तारीफें
Find out More