Credit Cards

52 साल से अमिताभ बच्चन की इस शर्त को चुपचाप मान रही हैं जया बच्चन, जानें क्या है शर्त

अमिताभ बच्चन से शादी करने से पहले ही जया बच्चन स्टार बन चुकी थीं। माना जाता है कि उनकी वजह से ही बिग को अपने कॅरियर का वो बिग ब्रेक मिला था, जिससे उनकी किस्मत बदल गई थी। आइए जानते हैं कि शादी से पहले जया बच्चन के सामने ऐसी कौन सी शर्त रखी थी, जिसे वो आज भी बिना किसी सवाल के मान रही हैं।

अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 8:53 PM
Story continues below Advertisement

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के सबसे सीनियर कपल्स में से एक हैं। मगर, इनकी जोड़ी के आगे नए दौर के कपल्स भी फीके नजर आते हैं। इस उम्र में दोनों का एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार आज के युवाओं के लिए मिसाल है। इनकी शादी से जुड़ा एक शर्त का दिलचस्प किस्सा है, जिससे बहुत से लोग अंजान होंगे। ये शर्त बिग बी ने जया के लिए रखी थी, जिसे वो आज भी निभा रही हैं।

अमिताभ बच्चन से शादी करने से पहले ही जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री की स्टार बन चुकी थीं। माना जाता है कि उनकी वजह से ही बिग को अपने कॅरियर का वो बिग ब्रेक मिला था, जिससे उनकी किस्मत बदल गई थी। आइए जानते हैं कि बिग बी ने शादी से पहले जया बच्चन के सामने ऐसी कौन सी शर्त रखी थी, जिसे वो आज भी बिना किसी सवाल के मान रही हैं।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 50 साल से अधिक समय हो चुका है। लेकिन आज भी इनके रिश्ता की गर्मजोशी पहले की तरह ही कायम है। बॉलीवुड के इस सीनियर कपल की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का राज उस शर्त में छुपा है, जो अमिताभ बच्चन ने शादी से पहले जया बच्चन के सामने रखी थी। इस शर्त की बड़ी दिलचस्प कहानी है।


क्या है शर्त की कहानी

बिग बी से शादी करने से पहले जया बच्चन का रुतबा फिल्म इंडस्ट्री में स्टार का बन चुका था। कहा जाता है कि जया बच्चन की वजह से ही बिग बी को वो फिल्म मिली थी, जो उनके कॅरियर का बड़ा ब्रेक साबित हुई थी। यह फिल्म कोई और नहीं ‘जंजीर’ थी, जिसमें पहली बार जया और अमिताभ की जोड़ी बनी थी। इस फिल्म ने अमिताभ के कॅरियर को आसमान की बुलंदी पर पहुंचा दिया। इस फिल्म की सफलता के बाद बिग बी ने जया बच्चन से उसी साल शादी कर ली थी। जब दोनों ने शादी का फैसला किया तो अमिताभ बच्चन ने जया के सामने अपना फिल्म कॅरियर जारी रखने की शर्त रख दी थी।

बिग बी चाहते थे कि जया शादी के बाद भी अपना कॅरियर जारी रखें और फिल्मों में काम करती रहें। वह चुनिंदा, मगर अच्छी फिल्में करें और अच्छे लोगों के साथ फिल्म करें। अमिताभ की इस शर्त काे जया बच्चन ने पूरी शिद्दत से निभाया और आज भी वह फिल्में कर रही हैं। हाल ही में वह ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।