Get App

Selena Gomez Looks: सफेद ब्राइड गाउन ड्रेस में सेलेना गोमेज दिखीं खूबसूरत, परफेक्ट ब्राइडल स्टाइल लुक में बिखेरा जलवा

Selena Gomez Looks: सेलेना गोमेज ने अपने बिंगोरेट पार्टी में खूबसूरत और बेहद स्टाइलिश सफेद ड्रेस पहनीं। ये लुक्स उनकी शादी की तैयारियों की झलक दिखाते हैं, जिसमें परफेक्ट ब्राइडल ग्लैमर और मॉडर्न फैशन की झलक मिलती है।

MoneyControl News
अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 21:40
Selena Gomez Looks: सफेद ब्राइड गाउन ड्रेस में सेलेना गोमेज दिखीं खूबसूरत, परफेक्ट ब्राइडल स्टाइल लुक में बिखेरा जलवा

बैकलेस, हाई नेक हैल्टर ड्रेस मोतियों से भरी हुई थी, जो क्लासिक ब्राइडल लुक को आधुनिक ट्विस्ट देती है।

उनके बालों पर "Bride to Be" कढ़ाई वाला सफेद वेइल था, जो संपूर्ण लुक को विन्टेज एलीगेंस देता है।

इस पिक्चर में सेलेना ने फॉर्मल व्हाइटड्रेस पहनी है जो उनपर काफी खबूसूरत लग रही है और साथ सेलेना का चेहरा इस रंग में ग्लो करता दिखा।

व्हाइट वूलेन टच के साथ कॉर्ड सेट में सेलेना ने अपने लुक को काफी क्लासी तरीके से हैंडल किया। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट शेड्स कैरी किए।

ऑफ शोल्डर शाइनी बेज ड्रेस में सेलेना अप्सरा सी सुदंर लग रही हैं। साथ उन्होंने हेयर स्टाइल में पोनी टेल बनाया जो उनके लुक को निखार रहा है।

वाइट जंम सूट में सेलेना का सिंपल लुक फैंस को काफी पंसद आया ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें