Get App

Selena Gomez Wedding: मिस से मिसेज ब्लैंको बनीं सेलेना गोमेज, Benny Blanco संग व्हाइट वेडिंग की खूबसूरत फोटोज की शेयर

Selena Gomez Wedding: हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज अब मिस से मिसेस बन चुकी हैं। उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको से 27 सिंतबर को शादी की, जिसकी खूबसूरत फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Manushri Bajpai
अपडेटेड Sep 28, 2025 पर 10:41
Selena Gomez Wedding: मिस से मिसेज ब्लैंको बनीं सेलेना गोमेज, Benny Blanco संग व्हाइट वेडिंग की खूबसूरत फोटोज की शेयर

उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको (Benny Blanco) संग शादी की है। सेलेना पिछले कुछ वक्त से अपनी शादी को लेकर खबरों में छाई थीं।

सगाई के बाद से ही उन्होंने अपने दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी की थी और प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बाद हाल ही में उनका वेडिंग फंक्शन किया।

सेलेना गोमेज ने अमेरिकन रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और सॉन्ग राइटर बेनी ब्लैंको से 27 सितंबर 2025 को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से व्हाइट वेडिंग की।

सिंगर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर यह गुड न्यूज फैंस को दी है। फैंस उनके लिए बेहद खुश हैं।

ये तस्वीरें और वीडियोज सेलेना की ब्राइडल एंट्री, बेनी से शादी-लिपलॉक और खूबसूरत फोटोशूट व मस्ती के हैं। कपल बेहद खुश लग रहे हैं।

वेडिंग एल्बम में सेलेना और बेनी एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। सेलेना गोमेज ने व्हाइट हार्ट इमोजी के साथ शादी की तारीख कैप्शन में लिखी है।

बात करें सेलेना और बेनी के वेडिंग लुक की तो दोनों ही खूबसूरत लग रहे हैं। दुल्हन ने बैकलेस व्हाइट लॉन्ग गाउन कैरी किया है, जिसे उन्होंने मिनिमल डायमंड इयररिंग्स से स्टाइल किया था।

वहीं छोटे खुले बाल और उनकी प्यारी से स्माइल ने उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए। वहीं, बेनी ब्लैक टक्सीडो में हैंडसम लग रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें