शिल्पा शेट्टी ट्रेडिशनल या फिर मॉडर्न वियर दोनों में कमाल की लगती है। (Photo: Shilpa Instagram)
हाल ही में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक पोटो शेयर की इसमें एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है। एक्ट्रेस को फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। (Photo: Shilpa Instagram)
शेयर किए गए फोटो में शिल्पा शेट्टी पारंपरिक राजस्थानी लुक में नजर आईं। फोटो में एक्ट्रेस ने पिंक कलर की लहंगा-चोली पहने नजर आ रही हैं। (Photo: Shilpa Instagram)
शिल्पा के इस आउटफिट पर की गई बारीक चांदी की कढ़ाई इसे शाही और खूबसूरत लुक दे रही है। दुपट्टे की स्टाइलिंग भी इसे पूरी तरह पारंपरिक और शानदार बनाती है। (Photo: Shilpa Instagram)
शिल्पा ने ट्रेडिशनल भारतीय ज्वेलरी के पूरे सेट ने अपने इस लुक को और भी खास बना दिया है। उनके लुक में माथे पर सुंदर मांग टीका, नाक में नथ, कई लेयर वाला शानदार हार, हाथों में चूड़ियाँ और कड़े शामिल हैं। (Photo: Shilpa Instagram)
इसके साथ ही शिल्पा ने का बाजूबंद उनके लुक में राजसी और पारंपरिक बना रहा था। शिल्पा शेट्टी के बालों को सॉफ्ट वेवी स्टाइल में खुला छोड़ा गया है। जो उनके ट्रेडिशनल लुक को और खास बना रहे हैं। (Photo: Shilpa Instagram)
एक्ट्रेस ने इस दौरान काफी लाइट मेकअप किया था। शिल्पा ने आंखों में काजल और आईलाइनर और लाइट लिपस्टिक लगाया था, जो उनकी खूबसूरती को और ज्याद निखार रहा था। (Photo: Shilpa Instagram)
शिल्पा शेट्टी ने इस पारंपरिक लुक बड़े ही ग्रेस और बैलेंस के साथ कैरी किया है। चाहे वह खड़ी हों या बैठी, उनके हर हाव-भाव में कॉन्फिडेंस और शालीनता नजर आती है। (Photo: Shilpa Instagram)