Get App

Sonam kapoor: बहन अशुला की सगाई में सोनम कपूर का दिखा स्टाइलिश लुक, प्रेग्नेंसी रूमर्ड के बीच पैप को किया इग्नोर

Sonam kapoor: सोनम कपूर के दूसरी बार मां बनने की चर्चाएं तेज हैं। हाल ही में वह बहन अंशुला कपूर की सगाई में स्टाइलिश लुक में कैमरे में कैद हुईं। सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपनी तस्वीरों को शेयर किया है।

Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 18:35
Sonam kapoor: बहन अशुला की सगाई में सोनम कपूर का दिखा स्टाइलिश लुक, प्रेग्नेंसी रूमर्ड के बीच पैप को किया इग्नोर

इस खास मौके पर वह स्टाइलिश लुक में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

उन्होंने हल्दी कलर की की मिड स्कर्ट और टॉप पहनी थी। ऊपर से उन्होंने मैचिंग ब्लैजर कैरी किया था।

एक्सेसरीज में उन्होंने ब्लैक मैटल रिंग और गले में माला पहनी है। वहीं अपना लुक उन्होंने टॉप बन के साथ पूरा किया है।

सोनम कपूर बॉलीवुड आमतौर पर पैपराजी के साथ सहज रहती हैं। वह पैप को अक्सर आराम से पोज दे देती हैं।

लेकिन प्रेग्नेंसी की रूमर्स के बीच उन्होंने स्पॉटलाइट से दूर रहने सही समझा और बिना पोज दिए वह सगाई फंक्शन में अंदर चली गईं।

उनकी टीम ने फोटोग्राफर्स से विनम्रता से उन्हें जाने देने को कहा, जिसने प्रेग्नेंसी की अटकलों को और हवा मिल गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें