अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज से पहले ही दर्शकों का दिल जीतने लगी है। इस फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने फिल्म की सफलता का संकेत पहले ही दे दिया है। फिल्म का ट्रेलर आते ही दर्शकों ने इसकी सराहना की थी और अब टिकट खरीदने में भी खूब रुचि दिखाई जा रही है।
एडवांस बुकिंग से आई शानदार कमाई
एडवांस बुकिंग के ओपन होते ही, 'जॉली एलएलबी 3' ने एक्टिव बुकिंग के जरिए करीब 1.95 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज कर ली है। रिलीज के अभी कुछ दिन शेष हैं, मगर ऐसा लग रहा है कि शुरुआती आंकड़े लगातार ऊपर जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक लगभग 15,740 टिकट्स बिक चुके हैं, जिसमें 3471 शोज की ब्लॉकिंग देखी गई है। इस प्रकार फिल्म की ओपनिंग को लेकर मार्केट में काफी सकारात्मक माहौल बन गया है।
'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार साथ काम कर रहे हैं। पहले भाग में अरशद वारसी और दूसरे भाग में अक्षय कुमार नजर आए थे, जबकि तीसरी किस्त में दोनों की दिलचस्प नोंक-झोंक और कोर्टरूम ड्रामा दर्शकों को देखने मिलेगा। साथ ही, हुमा कुरेशी और अमृता राव भी फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। सौरभ शुक्ला का किरदार भी कोर्ट की बहसों को मनोरंजक बनाएगा, जिससे कहानी में ट्विस्ट और ह्यूमर दोनों मिलेगा।
ट्रेलर और पब्लिक रिस्पॉन्स
फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिएक्शन मिले हैं, जिससे एडवांस बुकिंग में तेजी देखने को मिली। खासकर अक्षय कुमार और अरशद वारसी के कोर्ट रूम ड्रामा का कॉमिक अंदाज लोगों को आकर्षित कर रहा है। दर्शकों की प्रतिक्रिया के कारण उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले ही दिन डबल डिजिट कलेक्शन के साथ सुपरहिट शुरुआत करेगी।
'जॉली एलएलबी 3' का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जिन्होंने इससे पहले फ्रेंचाइजी के दोनों हिस्सों में शानदार कहानी पेश की थी। फिल्म के प्रति फैंस की उम्मीदें बहुत ऊंची हैं और शायद यही वजह है कि एडवांस बुकिंग में इसे ब्लॉकबस्टर रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक अक्षय और अरशद की हाजिरजवाबी देखने को बेकरार हैं, अब देखना होगा कि सिनेमाघरों में रिलीज के बाद फिल्म क्या धमाल मचाती है।