Credit Cards

Tere Ishk Mein Teaser: नई जिंदगी शुरू कर रही है, पुराने पाप तो धो ले..., धनुष-कृति का जुनून देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे

Tere Ishk Mein Teaser: धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। कुछ सेकेंड के इस टीजर को देख फैंस के होश उड़ गए हैं। जानिए टीजर में क्या कुछ है खास?

अपडेटेड Oct 01, 2025 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
नई जिंदगी शुरू कर रही है, पुराने पाप तो धो ले...

Tere Ishk Mein Teaser: निर्देशक आनंद एल राय पर्दे पर एक बार फिर ‘रांझणा’ जैसा जादू चलने को पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज कर दिया गया हैं। धनुष और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म का जब से ऐलान हुआ है, उसके बाद से ही दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टीजर के रिलीज होने के बाद अब फिल्म को लेकर फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

2 मिनट 4 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत कृति सेनन के किरदार से होती है। जिनकी हल्दी की रस्म की जा रही है। तभी धनुष का किरदार घायल कृति के घर में एंट्री करता है और कहता है। इतना ही धांसू डायलॉग मारता है- अपने बाप को जलाने गया था बनारस... सोचा तेरे लिए गंगा जल लेता आऊं... नई जिंदगी शुरू करने जा रही है, पुराने पाप तो धो ले।

इसके बाद टीजर में कृति और धनुष की जुनूनी प्रेम कहानी की कुछ झलक दिखाई जाती है, जिसमें एक्शन, रोमांस दोनों दिखता है। इस दौरान दोनों के बीच प्यार... जुनून और अंत में बदले की झलक देखने को मिलती है। टीजर देखकर साफ है कि आनंद एल राय इस बार एक जुनूनी प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं, जो फैंस का एक बार फिर से दिल जीत लेगी।

आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ में एआर रहमान का म्यूजिक होने वाला है और इरशाद कामिल ने गीत लिखे हैं। ऐसे में फिल्म के गानों का भी जनता काफी इंतजार कर रहे हैं। टीजर में अरिजीत सिंह की आवाज में टाइटल सॉन्ग सुनाई दे रहा है। अब देखना ये है कि टीजर के बाद मेकर्स कब फिल्म का कोई गाना लॉन्च करते हैं।


आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ में धनुष और कृति सेनन लीड रोल में दिखने वाले हैं। फिल्म में धनुष ‘शंकर’ नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो एक वायुसेना का अधिकारी है। वहीं कृति सेनन फिल्म में ‘मुक्ति’ के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग के समय कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। फोटोज से अंदाजा लगा लिया गया था कि फिल्म के एक लव स्टोरी होने वाली है। आनंद एल राय एक बार फिर एक अलग तरह की प्रेम कहानी दर्शकों के बीच पेश करने जा रहे हैं।

टीजर से पहले मेकर्स ने फिल्म से दोनों लीड एक्टर्स के साथ एक टीजीर रिलीज किया था, जिसमें धनुष का किरदार जहां ‘रांझणा’ के किरदार कुंदन की बात करता है। वहीं कृति सेनन की ऐलान वाले टीजर में एक शायरी के साथ पीछे अरिजीत सिंह की आवाज में एक गाने सुनाई देता हैं। इस गाने को काफी पसंद किया गया था। अब टीजर सामने आने के बाद फैंस को गाने और ट्रेलर का इंतजार है।

View this post on Instagram

A post shared by Kriti Sanon

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।