Get App

Anya singh: कौन हैं 'The Ba***ds of Bollywood' की सान्या अहमद ? असल जिंदगी में एक्ट्रेस ने किए कई मुकाम हासिल

Anya singh ने वेब सीरीज 'The Ba***ds of Bollywood' में सान्या अहमद के किरदार से जोरदार एंट्री की है। वह मुख्य किरदार आसमान सिंह की मैनेजर के रूप में नजर आती हैं।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Sep 21, 2025 पर 22:34
Anya singh: कौन हैं 'The Ba***ds of Bollywood' की सान्या अहमद ? असल जिंदगी में एक्ट्रेस ने  किए कई मुकाम हासिल

अन्या ने 2017 में फिल्म 'कैदी बैंड' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और अब वे वेब सीरीज में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं।

सान्या अहमद का किरदार सीरीज में अहम भूमिका निभाता है, जो आसमान की करियर की समस्याओं और संघर्षों में उनका सहारा बनता है।

अन्या के अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने पसंद किया है, खासकर उनकी सहजता और किरदार में डूबने की काबिलियत की खूब सराहना हुई है।

अन्या ने श्रद्धा कपूर के साथ भी काम किया है, जहां उन्होंने अपने अभिनय कौशल को और निखारा।

'The Ba***ds of Bollywood' में अन्या की भूमिका ने वेब सीरीज को और भी अधिक मजबूत बनाया है, जिससे उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है।

सान्या के किरदार से कहानी में नई ऊर्जा आई है, जो मुख्य पात्र आसमान के संघर्षों को दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करता है।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद आन्या के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा, जिससे वे मनोरंजन प्रेमियों के बीच जल्दी लोकप्रिय हो गई हैं।

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 21, 2025 10:34 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें