42 भारतीय यात्रियों की मौत पर Owaisi ने जताया दुख, केंद्र से की ये आपील
Saudi Arabia Bus Accident | सऊदी अरब में एक भीषण बस हादसे में 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार भारत से उमरा करने गए लोगों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई. जिससे बस में आग लग गया.AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में हुए बस हादसे पर कहा कि मैंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन अबू माथेन जॉर्ज से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे मामले की जानकारी जुटा रहे हैं. मैंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों का विवरण रियाद दूतावास और विदेश सचिव के साथ साझा किया है. मैं केंद्र सरकार, खासकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध करता हूं कि वे शवों को भारत वापस लाएं और अगर कोई घायल हुआ है तो यह सुनिश्चित करें कि उसे उचित इलाज मिले.