Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जाते समय एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया। अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के 2 मिनट बाद ही ये विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे के समय विमान में 242 लोग सवार थे, इसमें से 241 लोगों की मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में एक ही व्यक्ति जिंदा बचा है वह हैं विश्वाश कुमार रमेश। वहीं विश्वास कुमार रमेश का एक नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
एयर इंडिया विमान हादसे के इकलौते सर्वाइवर विश्वास कुमार रमेश का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अहमदाबाद के उस जगह से बाहर निकलते दिख रहे हैं, जहां हादसा हुआ था। उन्होंने सफेद टी-शर्ट पहनी है और बाएं हाथ में मोबाइल पकड़ा हुआ है। उनके पीछे से गहरे धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है, जो हादसे की गंभीरता को दिखाता है। जैसे ही विश्वास कुमार रमेश हादसे की जगह से बाहर निकलते हैं, वहां मौजूद लोग उन्हें तुरंत पकड़ लेते हैं और इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं। वीडियो में वह घायल हालत में दिखते हैं ।
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में मौजूद 242 लोगों में से रमेश अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो इस भयानक हादसे में जिंदा बचे हैं। लंदन जा रहे इस बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान ने हादसे से ठीक पहले इमरजेंसी सिग्नल भेजा था। लेकिन कुछ ही देर बाद यह एयरक्राफ्ट रिहायशी इमारतों से टकराकर आग का गोला बन गया। यह देश की अब तक की सबसे भयानक विमान दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है। सरकारी जांच अधिकारियों ने बताया कि एयर इंडिया हादसे के दूसरे ब्लैक बॉक्स को भी खोज लिया गया है। इससे पहले, पिछले हफ्ते कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर भी बरामद किए जा चुके हैं। इन सभी उपकरणों की मदद से अब यह समझने में आसानी होगी कि हादसे से पहले फ्लाइट में क्या हुआ था और इसके पीछे क्या वजहें थीं। जांच में यह डेटा अहम साबित हो सकता है।