Get App

Ahmedabad Plane Crash: 12 तारीख का असर और 1206 का रहस्य...ये सब यूं ही नहीं हुआ! अंक ज्योतिष ने खोला ये बड़ा राज

Ahmedabad Plane Crash: किसी भी व्यक्ति के जीवन में कुछ अंक ऐसे माने जाते हैं जो उसके लिए शुभ या विशेष महत्व वाले होते हैं। इन्हें ही 'भाग्यशाली अंक' कहा जाता है। ये अंक व्यक्ति की जन्म तिथि और नाम से जुड़े होते हैं और इनका असर जीवन की दिशा और घटनाओं पर पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 3:23 PM
Ahmedabad Plane Crash: 12 तारीख का असर और 1206 का रहस्य...ये सब यूं ही नहीं हुआ! अंक ज्योतिष ने खोला ये बड़ा राज
Air India Plane Crash: अंकशास्त्र के अनुसार, जब इतने सारे अंक एक-दूसरे से इस तरह जुड़ते हैं तो यह सिर्फ संयोग नहीं होता

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025 एक ऐसी तारीख है जिसे कोई भी भारतीय याद नहीं करना चाहेगा। इस दिन हमदाबाद में इतना बड़ा हादसा हुआ है जिसने भारत के हर शख्‍स को गमगीन कर दिया। अहमदाबाद में हुए इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के लकी नंबर की खूब चर्चा हो रही है। दुर्भाग्य से विजय रुपाणी की मृत्यु 12.06 को ही हुई। विजय रुपाणी अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं है जो न्यूमरोलॉजी में यकीन करते हैं। इंटरनेट यह मसला छाया हुआ है। आइए जानते हैं अंक ज्योतिष क्या कहता इसके बारे में

भाग्यशाली अंक' का क्या मतलब होता है?

किसी भी व्यक्ति के जीवन में कुछ अंक ऐसे माने जाते हैं जो उसके लिए शुभ या विशेष महत्व वाले होते हैं। इन्हें ही 'भाग्यशाली अंक' कहा जाता है। ये अंक व्यक्ति की जन्म तिथि और नाम से जुड़े होते हैं और इनका असर जीवन की दिशा और घटनाओं पर पड़ सकता है।

विजय रूपाणी की अंक ज्योतिष के अनुसार कुंडली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें