Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025 एक ऐसी तारीख है जिसे कोई भी भारतीय याद नहीं करना चाहेगा। इस दिन हमदाबाद में इतना बड़ा हादसा हुआ है जिसने भारत के हर शख्स को गमगीन कर दिया। अहमदाबाद में हुए इस विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के लकी नंबर की खूब चर्चा हो रही है। दुर्भाग्य से विजय रुपाणी की मृत्यु 12.06 को ही हुई। विजय रुपाणी अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं है जो न्यूमरोलॉजी में यकीन करते हैं। इंटरनेट यह मसला छाया हुआ है। आइए जानते हैं अंक ज्योतिष क्या कहता इसके बारे में