Get App

Ahmedabad Plane Crash: हादसे से पहले विजय रूपाणी ने दो बार क्यों कराया था टिकट कैंसिल? सामने आई ये बड़ी जानकारी

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस समय पंजाब भाजपा के प्रभारी थे और उपचुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की देखरेख कर रहे थे। भाजपा नेताओं ने बताया कि सीट काफी संवेदनशील मानी जा रही थी, इसलिए उन्होंने लुधियाना में रुकना जरूरी समझा। लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 2:40 PM
Ahmedabad Plane Crash: हादसे से पहले विजय रूपाणी ने दो बार क्यों कराया था टिकट कैंसिल? सामने आई ये बड़ी जानकारी

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद के एयर इंडिया विमान हादसे में मरने वालों की संख्या 274 तक पहुंच गई है। अहमदाबाद विमान हादसे के तीसरे दिन भी मलबे से शवों का निकलना जारी है। शनिवार सुबह घटनास्थल से एक और शव बरामद किया गया, जिसे एनडीआरएफ की टीम ने विमान के पिछले हिस्से से बरामद किया। बता दें कि इस दिल दहला देने वाले विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है। वहीं विजय रूपाणी निधन के बाद उन्हें लेकर एक और दुखद संयोग सामने आ रहा है यह किस्मत का ही खेल था कि रूपाणी उस अभागे प्लेन में सवार हुए।

दो बार कैंसिल करावाया था टिकट

दरअसल लंदन के लिए रूपाणी का यह तीसरा टिकट था. उन्होंने अलग-अलग वजहों से दो बार अपना टिकट कैंसल करवाया था। सारे काम निपट जाने के बाद आखिर 12 जून को बोइंग 787 ड्रीमलाइनर AI-171 का टिकट लिया, लेकिन वह क्रैश हो गया। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, अपनी बेटी से मिलने लंदन जाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने यह यात्रा दो बार टाल दी थी। पहली बार, उन्हें 1 जून को अपनी पत्नी के साथ लंदन जाना था, जहां उनकी बेटी रहती है। लेकिन उन्होंने खुद यात्रा नहीं की और सिर्फ अपनी पत्नी को भेजा। दूसरी बार लंदन जाने की उनकी योजना 5 जून की बनी, मगर लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के चलते उन्होंने फिर से अपनी यात्रा टाल दी।

बता दें कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस समय पंजाब भाजपा के प्रभारी थे और उपचुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की देखरेख कर रहे थे। भाजपा नेताओं ने बताया कि सीट काफी संवेदनशील मानी जा रही थी, इसलिए उन्होंने लुधियाना में रुकना जरूरी समझा। लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर 19 जून को मतदान होगा और नतीजे 23 जून को आएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें