Get App

व्यापार

बिहार चुनाव से पहले RJD को झटका, लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर चलेगा केस

Lalu Prasad Yadav Family Case | दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत ने आज (सोमवार) को आइआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, धारा 120 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (पीसी एक्ट) के तहत आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ भी धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप तय किए। अदालत ने तीनों आरोपितों से पूछा क्या आप खुद को दोषी मानते हैं या मुकदमे का सामना करेंगे? तीनों आरोपितों ने खुद को दोषी मानने से इनकार किया और कहा कि वे मुकदमे का सामना करेंगे और इसे चुनौती देंगे।

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।

  • Shahrukh Khan से लेकर Mouni Roy, कहां स्पॉट हुए आपके पसंदीदा सितारे

  • Manish Malhotra की Diwali Party में इन Celebs बिखेरा जलवा

  • जिनपिंग को लेकर फिर ट्रंप का यू-टर्न!

  • Nifty-Nifty Bank में क्या हो आपकी रणनीति!

  • शेयर बाजार से खेल रहे ट्रंप!