दिल्ली के बाद गुरुग्राम के बच्चों के लिए भी बड़ा फैसला, बढ़ते AQI के बीच हाइब्रिड होंगे 5वीं तक के क्लास

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रमुखों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे इन नियमों का सख्ती से पालन कराएं। साथ ही, माता-पिता और अभिभावकों को बदली हुई व्यवस्था की जानकारी तुरंत दी जाए। इसके अलावा, दिल्ली में सभी सरकारी और निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने को कहा गया है। बाकी 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे

अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 8:15 PM
Story continues below Advertisement
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके पिछले एक महीने से भीषण प्रदूषण की मार झेल रहे हैं।

राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकें पिछले एक महीने से भीषण प्रदूषण की मार झेल रहे हैंप्रदूषण का कहर इतना है कि बच्चों और बूढ़ों के सेहत पर इसका प्रभाव पड़ने लगे हैदिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के साथ ही साथ हरियाणा के गुरुग्राम में भी प्रदूषण का स्तर काफी गंभीर स्तर पर पहुंच गया हैवहीं प्रदूषण के इस गंभीर स्तर को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैहरियाणा के गुरुग्राम (NCR) में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

गुरुग्राम के सभी स्कूलों के लिए ये आदेश 

इस आदेश के बाद गुरुग्राम के सभी स्कूलों के बच्चे ऑनलाइन या ऑफलाइन, जिस तरह चाहें, पढ़ाई कर सकते हैंयह फैसला पूरी तरह से छात्रों और उनके अभिभावकों की सुविधा पर निर्भर करेगा। गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए बताया कि यह कदम स्कूली बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी साफ किया कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के निर्देशों के तहत 13 नवंबर 2025 को जारी किया गया आदेश अगले निर्देश तक लागू रहेगा। इसमें ग्रेड 5 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड में पढ़ाई जारी रखने की बात कही गई है।

खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

प्रशासन ने स्कूलों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इन निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और हवा की गुणवत्ता को देखते हुए आने वाले अपडेट्स पर नजर बनाए रखें। DC गुरुग्राम ने नवंबर में जारी किए गए पुराने नोटिस के तहत आज फिर से हाइब्रिड क्लास को लेकर निर्देश जारी किए हैं। गुरुग्राम जिले में पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है, इसी वजह से यह फैसला लिया गया है।


इससे पहले दिल्ली सरकार भी ऐसा ही कदम उठा चुकी है। दिल्ली में कक्षा 12 को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हाइब्रिड पढ़ाई का ऐलान किया गया था। यह फैसला तब लिया गया, जब सरकार ने शनिवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-4 लागू किया। GRAP स्टेज-4 लागू होने के बाद दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, ताकि बच्चों को खराब हवा के असर से बचाया जा सके।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रमुखों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे इन नियमों का सख्ती से पालन कराएं। साथ ही, माता-पिता और अभिभावकों को बदली हुई व्यवस्था की जानकारी तुरंत दी जाए। इसके अलावा, दिल्ली में सभी सरकारी और निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने को कहा गया है। बाकी 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।