Credit Cards

Vice Presidential Poll 2025: चुनाव आयोग की अधिसूचना के साथ नॉमिनेशन शुरू, 9 सितंबर को होगा मतदान

Vice Presidential Poll: राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव में एक कड़ा मुकाबला हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष एक साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। हालांकि, संख्याबल के मामले में भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मजबूत स्थिति में है

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 10:42 AM
Story continues below Advertisement
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था

Vice Presidential Poll: चुनाव आयोग ने गुरुवार, 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। बता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। यही वजह है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव किया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें और इस चुनाव में NDA या INDIA किसका है पलड़ा भारी।

चुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि: 21 अगस्त


नामांकन पत्रों की जांच: 22 अगस्त

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि: 25 अगस्त

मतदान की तिथि: 9 सितंबर (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)

परिणाम: मतदान के दिन ही घोषित किए जाएंगे

ECI VP

कौन कर सकता है वोट?

उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल (Electoral College) में संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होते हैं। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सभी निर्वाचित और मनोनीत सदस्य मतदान के पात्र होते हैं। फिलहाल इस निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य हैं, जिनमें से 782 सदस्य प्रभावी हैं, क्योंकि राज्यसभा में 5 और लोकसभा में 1 सीट खाली है। राज्यसभा में 233 निर्वाचित सदस्य और 12 मनोनीत सदस्य है वहीं लोकसभा में 543 सदस्य है जो इस मतदान में हिस्सा लेंगे।

कैसा है सियासी समीकरण?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव में एक कड़ा मुकाबला हो सकता है, क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष एक साझा उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। हालांकि, संख्याबल के मामले में भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मजबूत स्थिति में है। मौजूदा प्रभावी 782 सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल में, जीत के लिए 391 वोटों की आवश्यकता होगी। एनडीए के पास दोनों सदनों में मिलाकर कुल 422 सदस्यों का समर्थन है, जो बहुमत के आंकड़े से 41 अधिक है। ऐसे में एनडीए के उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।