Credit Cards

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, 6 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हल्की बारिश के साथ सुहाना मौसम रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के लिए येलो अलर्ट, जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 6 सितंबर तक रुक-रुककर बारिश की संभावना जताई है

अपडेटेड Sep 01, 2025 पर 9:30 AM
Story continues below Advertisement
Delhi Weather: रविवार शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 79 दर्ज किया गया

दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह हल्की बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट लगाया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 सितंबर तक पूरे एनसीआर में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और हवा की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है। व

हीं, यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है। राजधानी और आसपास के इलाकों में लोगों से सावधानी बरतने और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की गई है। बारिश के चलते यातायात पर भी असर पड़ सकता है।

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर


दिल्ली में लगातार बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर रविवार सुबह 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गया।

चेतावनी स्तर: 204.50 मीटर

खतरे का स्तर: 205.33 मीटर

खाली कराने का स्तर: 206 मीटर

नदी का जलस्तर अब भी बढ़ रहा है। लोहे के पुल से लिए गए विज़ुअल में साफ दिख रहा है कि नदी उफान पर है, जिससे प्रशासन अलर्ट मोड में है।

दिल्ली का मौसम और तापमान में गिरावट

31 अगस्त को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.5 डिग्री रहा। हवा की रफ्तार 10-15 किमी/घंटा (दक्षिण-पूर्व दिशा) रही और आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहे। रात और सुबह के समय कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई।

1 से 6 सितंबर तक मौसम का पूर्वानुमान:

1 सितंबर: तापमान 29-31°C (अधिकतम) और 22-24°C (न्यूनतम), सुबह-शाम हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।

2 सितंबर: तापमान 30-32°C और 21-23°C, कई जगह हल्की बारिश, कुछ जगह मध्यम बारिश।

3 सितंबर: तापमान 32-34°C और 22-24°C, बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

4 सितंबर: तापमान 32-34°C और 23-25°C, हल्की बारिश के आसार।

5 सितंबर: तापमान 32-34°C और 23-25°C, रुक-रुककर हल्की बारिश।

6 सितंबर: तापमान 33-35°C और 23-25°C, सामान्य बादल और हल्की बारिश।

दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई साफ, AQI ‘संतोषजनकश्रेणी में

लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ हो रही है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 79 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।

0-50: अच्छा

51-100: संतोषजनक

101-200: मध्यम

201-300: खराब

301-400: बहुत खराब

401-500: गंभीर

Heavy Rain Alert: यूपी में आज और कल जमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।