Credit Cards

आंखों में मिर्ची पाउडर डाली फिर गर्दन पर पैर रख ले ली जान, महिला ने प्रेमी के साथ मिल की पति की हत्या

पुलिस के अनुसार, सुमंगला ने पहले अपने पति की आंखों में मिर्च पाउडर डाला, फिर उन पर लकड़ी के डंडे से हमला किया और आखिर में अपने पैर से उनकी गर्दन पर वार कर जान ले ली। हत्या के बाद सुमंगला और उसके प्रेमी नागराजू ने शंकरमूर्ति के शव को कुएं में फेंक दिया

अपडेटेड Jun 28, 2025 पर 11:30 PM
Story continues below Advertisement
Karnataka Murder Case: कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।

Karnataka News : कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स की हत्या कर उसके शव को करीब 30 किलोमीटर दूर फेंक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक यह वारदात 24 जून को टिपटूर तालुक के कदाशेट्टीहल्ली गांव में हुई, जहां 50 वर्षीय शंकरमूर्ति फार्महाउस में अकेले रह रहे थे। जांच में सामने आया है कि शंकरमूर्ति की पत्नी सुमंगला और उसके कथित प्रेमी नागराजू ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। दोनों को शंकरमूर्ति अपने रास्ते की रुकावट लगते थे।

आंखों में डाला मिर्च पाउडर  फिर किया गर्दन पर वार

पुलिस के अनुसार, सुमंगला ने पहले अपने पति की आंखों में मिर्च पाउडर डाला, फिर उन पर लकड़ी के डंडे से हमला किया और आखिर में अपने पैर से उनकी गर्दन पर वार कर जान ले ली। रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या के बाद सुमंगला और उसके प्रेमी नागराजू ने शंकरमूर्ति के शव को एक बोरी में भरकर तुरुवेकेरे तालुक के एक खेत में ले जाकर दंडानिशिवारा थाना क्षेत्र में एक कुएं में फेंक दिया।


इस तरह पुलिस ने खोला राज

शुरुआत में यह मामला नोनविनाकेरे पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत के तौर पर दर्ज किया गया था। लेकिन तलाशी के दौरान घटनास्थल से मिर्च पाउडर और संघर्ष के संकेत मिलने पर पुलिस को शक हुआ। इसके बाद मोबाइल कॉल रिकॉर्ड की जांच सहित अन्य सुरागों के आधार पर पुलिस ने सुमंगला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।