Get App

‘मुझसे शादी करोगी?’ कोलकाता का हैवान मनोजीत मिश्रा लड़कियों के लिए था शैतान, कॉलेज कैंपस को बना रखा था अपना अड्डा

कोलकाता लॉ कॉलेज की 24 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा (उर्फ मैंगो), टीएमसी छात्र संगठन TMCP का साउथ कोलकाता जिला संयोजक है। वह 2022 में इसी लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट हुआ था, लेकिन कॉलेज में उसका खौफ बना रहा। छात्राओं को धमकाना, शराब पीकर यूनियन रूम में लड़कियों को बुलाना, जूनियर स्टूडेंट्स का अपहरण करना – ये सब उसके लिए आम बात थी

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 6:35 PM
‘मुझसे शादी करोगी?’ कोलकाता का हैवान मनोजीत मिश्रा लड़कियों के लिए था शैतान, कॉलेज कैंपस को बना रखा था अपना अड्डा
कोलकाता लॉ कॉलेज की 24 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप की भयावह घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है।

कोलकाता के प्रतिष्ठित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की 24 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप की भयावह घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के छात्र संगठन नेता मनोजित मिश्रा, दो और छात्र 19 साल के जैब अहमद, 20 साल के प्रमित मुखोपाध्याय और एक कॉलेज सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। यह वारदात ऐसे समय सामने आई है, जब कोलकाता पहले ही आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले से उबर नहीं पाया है।

मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा (उर्फ मैंगो), टीएमसी छात्र संगठन TMCP का साउथ कोलकाता जिला संयोजक है। वह 2022 में इसी लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट हुआ था, लेकिन कॉलेज में उसका खौफ बना रहा। छात्राओं को धमकाना, शराब पीकर यूनियन रूम में लड़कियों को बुलाना, जूनियर स्टूडेंट्स का अपहरण करना – ये सब उसके लिए आम बात थी।

उसके जूनियर और पूर्व सहपाठियों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मिश्रा उर्फ ​​मैंगो में लंबे समय से मनोरोगी और यौन हिंसा की प्रवृत्ति थी। उन्होंने कहा कि मिश्रा को 2021 में कॉलेज की तृणमूल इकाई से निष्कासित कर दिया गया था। वो परिसर में “कई और लड़कियों” को “तुई अमय बिये कोरबी (मुझसे शादी करोगी)?” जैसे वन-लाइनर के साथ निशाना बनाता था।

पूर्व छात्रा देबोलिना दास ने CNN-News18 को बताया, "मनोजित मिश्रा हमेशा लड़कियों को परेशान करता था। वह यूनियन रूम में शराब पीकर उन्हें बुलाता, वीडियो बनाता और फोटो मॉर्फ कर वायरल करता। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें